Samachar Nama
×

सिडनी टेस्ट : दोहरे शतक से चूके पुजारा, भारत का विशाल स्कोर

चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 88) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 491 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। दिन
सिडनी टेस्ट : दोहरे शतक से चूके पुजारा, भारत का विशाल स्कोर

चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (नाबाद 88) की बेहतरीन पारियों की मदद से भारत ने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 491 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है।

दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक पंत के साथ रवींद्र जडेजा 25 रन बनाकर विकेट पर खड़े हुए हैं।

इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे पुजारा विदेशी जमीन पर अपने पहले दोहरे शतक से चूक गए। दिन के पहले सत्र में शानदार बल्लेबाजी करने वाले पुजारा दूसरे सत्र में ऑफ स्पिन नाथन लॉयन की गेंद पर उनको ही कैच दे बैठे।

पुजारा का स्कोर 418 के कुल स्कोर पर गिरा। अपनी पारी में पुजारा ने 373 गेंदों का सामना किया जिसमें 22 चौके शामिल रहे। इससे पहले पुजारा को 192 के निजी स्कोर पर लॉयन की गेंद पर ही जीवन दान मिला था। यहां उस्मान ख्वाजा ने स्लिप पर उनका कैच छोड़ा था।

पुजारा ने पंत के साथ छठे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की।

पुजारा का यह हालांकि विदेशी जमीन पर सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले विदेशों में उनका सर्वोच्च स्कोर 153 था जो उन्होंने जोहान्सबर्ग में 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

पंत ने हालांकि रनों के सिलसिले को जारी रखा और नाथन लॉयन की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। वह अपने दूसरे टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं। पंत ने अभी तक 128 गेंदें खेली हैं जिनमें सात पर चौके मारे हैं। पुजारा के जाने के बाद उन्हें अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा अच्छा समर्थन दे रहे हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए टीम के खाते में अभी तक 73 रन जोड़ दिए हैं।

इससे पहले, भारत ने दिन की शरुआत चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों के साथ की थी। पुजारा के साथ हनुमा विहारी (42) पहले दिन नाबाद लौटे। दोनों ने दूसरे दिन की शुरुआत वहीं से की जहां पहले दिन खत्म की थी।

दोनों बल्लेबाज धैर्य के साथ खेल रहे थे। तकरीबन एक घंटे तक सफलता न मिलने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान ने दोनों छोरों से गेंदबाजी में बदलाव किया और पैट कमिंस के स्थान पर लॉयन तथा जोश हेजलवुड के स्थान पर मिशेल स्टार्क को लेकर आए। उनका बदलाव रंग लाया।

विहारी, लॉयन की गेंद पर स्विप मारने गए। तभी गेंद उनके हाथ से लग कर शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुस्छांग्ने के पास गई जिसे पकड़ने में उन्होंने कोई गलती नहीं की।

विहारी के जाने से चार गेंद पहले ही पुजारा ने चौका मार अपने 150 रन पूरे किए थे। वह एससीजी में 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं।

विहारी के बाद पंत ने पुजारा के साथ मिलकर पहले सत्र का अंत किया। पहले सत्र में भारत ने अपने खाते में एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों का इजाफा किया जबकि दूसरे सत्र में भारत ने एक विकेट खोकर 102 रन जोड़े।

आस्ट्रेलिया की ओर से लॉयन ने अभी तक तीन विकेट लिए हैं। हेजलवुड को दो सफलताएं तो स्टार्क को एक विकेट मिला है।

पुजारा और पंत के अलावा भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 77 रनों की पारी खेली। वह हालांकि शतक नहीं बना पाए और पहले ही दिन आउट हो गए थे।

न्यूज स्त्रोत आईएएनएस

Share this story