Samachar Nama
×

 Sunil Narine ने कर दिया ये बड़ा कारनामा, ऐसा करने वाले दुनिया के दुनिया  के केवल तीसरे गेंदबाज 

IPL 2020:Gautam Gambhir ने बताया, कैसे यूएई की पिचों पर खतरनाक हो सकते हैं Sunil Narine

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड में जारी  द हंड्रेड लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी  अपना जलवा दिखा रहे हैं।  आईपीएल में केकेआर के लिए  खेलने वाले   सुनील नरेन ने भी  द हंड्रेड में   शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है जिसके बाद उनकी चर्चा है। बता दें कि वेस्टइंडीज के  दिग्गज सुनील नरेन   द हंड्रेड लीग में   ओवल  इनवेंसिबल  की ओर से खेल रहे हैं ।  

Lord's Test  देखने पहुंची Bollywood की इस एक्ट्रेस ने भारत नहीं इंग्लैंड को किया सपोर्ट
 

Sunil Narine

उन्होंने यहां खेलते हुए  अब टी 20 क्रिकेट में   एक और नया मुकाम हासिल कर लिया ।  बता दें कि  सुनील नरेन अब टी 20 क्रिकेट में  400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं । सुनील नरेन यह कारनामा करने वाले दुनिया के केवल  तीसरे गेंदबाज हैं।  उन्होंने यह  400 विकेट   20.88 की औसत से  लिए हैं । इस सूची में उनके साथ ड्वेन ब्रावो  532 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

T20 World Cup  2021  में  IND vs PAK  की हाईवोल्टेज भिड़ंत के लिए फैंस हैं  तैयार  


Sunil Narine

बता दें कि ब्रावो ने अपने विकेट  24.42 की औसत से लिए हैं। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के इमारान ताहिर  दूसरे स्थान पर हैं। इमरान ताहिर भी द हंड्रेड टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए हैं। वह टूर्नामेंट में     बर्मिंघम  फॉनिक्स के लिए खेल रहे हैं। इमरान ताहिर ने   19.,68 की औसत से   406 विकेट लिए हैं।

IND VS ENG लॉर्ड्स में घातक गेंदबाजी कर Mohammed Siraj तोड़ा Kapil Dev का  39 साल पुराना रिकॉर्ड
 

Sunil Narine

वह  द हंड्रेड टूर्नामेंट में 10 मैचों में सात विकेट ले चुके हैं। बता दें कि सुनील नरेन  ने वैसे  अब तक    51 टी 20 मैच ही खेले  हैं लेकिन वह  विभिन्न टी  20 लीगों में  लगातार  शानदार प्रदर्शन करते हुए खेलते नजर आते  हैं।

Sunil Narine1-1-

Share this story