Samachar Nama
×

Tokyo Olympics में भारत के खाते में आया गोल्ड मेडल तो खुशी के मारे नाचने लगे Sunil Gavaskar  , देखें VIDEO

SUNIL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टोक्यो ओलंपिक में   गोल्ड मेडल जीतकर  भारत के  नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा है। जैवलिन थ्रो में    नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए   स्वर्ण पदक जीता है और पूरा देश खुशी के मारे झूम रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील  गावस्कर भी नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी के  मारे झूमने लगे।

IND vs ENG 1st Test  Joe Root  का फिर चला  बल्ला, टीम इंडिया की बढ़ा दी टेंशन
 


Sunil Gavaskar ने कहा, मौजूदा टीम अब तक की बेस्ट, 1983-1986 जैसी ही अच्छी 

  बता  दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच     नॉटिंघम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सुनील गावस्कर कॉमेंट्री कर रहे हैं । पर जैसे ही  टोक्यो  ओलंपिक में  भारत के खाते में   गोल्ड  आया तो   सुनील गावस्कर खुशी  में नाचने लगे ।     सुनील गावस्कर का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वह  'मेरे देश की धरती सोना उगल-उगले हीरे मोती' गीत गा रहे हैं और नाच भी रहे हैं।  

IND vs ENG नॉटिंघम टेस्ट में James Anderson  और  Mohammed Siraj के बीच हुई जुबानी जंग, देखें VIDEO
 

 
Sunil Gavaskar Gives a radical suggestion about pink ball

बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में भारत ने अब तक ट्रैक  और फील्ड  एथलेटिक्स में   गोल्ड मेडल नहीं जीता था। नीरज  चोपड़ा ने  अपने कारनामा से भारत को गौरवान्वित किया है। ओलंपिक खेलों में भारत  का  13 साल बाद गोल्ड मेडल आया है । इससे पहले बीजिंग ओलंपिक में   शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने बी गोल्ड जीता था।  

BAN vs AUS  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार सीरीज जीतकर जानिए क्या कुछ बोले बांग्लादेशी कप्तान
 

Sunil Gavaskar Gives a radical suggestion about pink ball

नीरज चोपड़ा से टोक्यो ओलंपिक में  हर भारतीय को गोल्ड की उम्मीद ही थी क्योंकि    उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में    86.65  की दूरी तय करते हुए पहला  नंबर  हासिल किया था। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भारत के   1 गोल्ड,.  2 सिल्वर   और 4  कांस्य पदक के  साथ  कुल  6 मेडल हो गए हैं।

Sunil Gavaskar Gives a radical suggestion about pink ball

Share this story