Sunil Gavaskar को भी है टी 20 क्रिकेट पसंद, इस दिग्गज बल्लेबाज की तरह चाहते हैं खेलना
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने खुद जाहिर किया है कि उन्हें भी टी 20 क्रिकेट पसंद है। यही नहीं गावस्कर ने भी उस बल्लेबाज का नाम बताया जिसकी तरह वह खेलना चाहते हैं। गावस्कर ने कहा कि मुझे मालूम है कि मेरे वक्त के कई लोग टी 20 प्रारूप से खुश नहीं है ।
ENG vs NZ:डेब्यू मैच में छा जाने वाले इस अंग्रेज खिलाड़ी को पूरी दुनिया के सामने मांगनी पड़ी माफी
मगर मुझे यह पसंद आता है । मेरा इससे लगाव का साधारण कारण है कि आपको पता है कि ये 3 घंटे का मैच है और नतीजा मिलना है । इसमें आपको काफी एक्शन देखने को मिलता है। इस दौरान ही जब गावस्कर से पूछा गया कि आधुनिक युग में एक बल्लेबाज का नाम बताए जिसकी तरह वो बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इसके जवाब में सुनील गावस्कर ने भी एबी डीविलियर्स का नाम लिया है।
पाकिस्तान के Hassan Ali ने बताया Rohit Sharma को गेंदबाजी करना क्यों रहा मुश्किल
गास्वकर ने कहा एबी डिविलियर्स। उनके जैसी बल्लेबाजी करना चाहता हूं। आपको पता है कि 360 डिग्री हर जगह शॉट खेललेता है। मेरा मतलब वो ऐसा खेलता है कि नेट पर अभ्यास कर रहा हो। गावस्कर की माने तो डीविलियर्स ने बल्लेबाजी को बहुत आसान बना दिया है और उसके खलने का अंदाज भी बहुत शानदार है।
India tour of England 2021: इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
बता दें कि एबी डीवियियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह विभिन्न टी 20 लीगों में खेलते हुए नजर आते हैं। बता दें कि एबी डीविलियर्स की मौजूदा समय में टी 20 के बेस्ट बल्लेबाजों में गिनती होती है और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए खास तौर से तारीफ बटोरते हैं। एबी डीविलियर्स आईपीएल में आरसीबी टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में 14 वें सीजन के तहत भी उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली थी 

