इस वजह से आर अश्विन ने ट्विटर पर बदला अपना नाम
यपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय स्पिनर आर अश्विन लगातार अपने क्रिकेट फैंस और लोगों को मैसेज दे रहे हैं। आर अश्विन ने लोगों को मैसेज देने के लिए अपने अब ट्विटर हैंडिल का नाम भी बदल दिया है।
वनडे इतिहास में इन विकेटकीपरों ने किए हैं सबसे ज्यादा शिकार, नंबर 1 नहीं हैं धोनी

अश्विन ने अपना ट्विटर हैंडल का नाम भी बदल कर ‘लेट्स स्टे इंडोर इंडिया’ रख लिया है।अश्विन ने यह सब कोरोना वायरस के चलते ही किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अश्विन ने ट्विट किया कि यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। 
वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिए खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं ।सोच समझकर जवाब देने के लिए कुछ कड़े सवालों का सामना करें। गौरतलब है कि जब से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा तब से अश्विन की निरंतर प्रतिक्रिया आई है। बाकी खिलाड़ियों की तरह अश्विन भी इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
आखिर किसने कहा – न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित होते तो टेस्ट सीरीज का नतीजा कुछ और होता

बता दें कि कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी से पूरी दुनिया इस वक्त खौफ में है।इस घातक वायरस के चलते क्रिकेट भी थम गया है । यहां तक की भारत में होने वाले आईपीएल पर भी संकट के बादल हैं । वैसे तो आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया है पर कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं होता है तो टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो पाएगा। अश्विन भी आईपीएल का हिस्सा बनेंगे।
वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी, देखें टॉप 5 की लिस्ट


