क्या क्रिकेट लेजेंड अनिल कुंबले के साथ सही व्यवहार किया गया ,इस तरह दुनिया के सामने उन्हें बेइज़्ज़त करना सही था , अपनी राय दें
किसी भी महान व्यक्ति की अपनी गरिमा होती है और इसी के इर्द गिर्द रहकर दूसरे लोग उसके साथ व्यवहार करते हैं । पर किसी के सम्मान को ठेस पहुंचाई जाए तो ये सरासर गलत ही होगा । क्रिकेट में भी इन दिनों ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है जहां एक सीनियर व्यक्ति के साथ कैसा कैसा व्यवहार किए जाने का बात निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल अनिल कुंबले के इस्तीफा दिए जाने की बात से तो आप सब ही परिचित होंगे ही। पर साथ इस बात कोई भी नहीं भूलना चाहिए की वे अपने कोच कार्यकाल के दौरान किस बात से गुजरे। अनिल कुंबले के गिनती भारत के प्रमुख खिलाड़ियों के रुप में होती है पर इन दिनों विराट कोहली की जिद की वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा ।
अनिल कुंबले ने अपने इस्तीफा दिए जाने के पीछे जो कारण बताया उसमें स्पष्ट रुप से यही बात झलकती है कि कहीं न कहीं कप्तान कोहली कुंबले के कामकाज से खुश नहीं थे। जहां तक बात रहिए कुंबले की तो उनकी कार्यशैली का तरीफ की बात तो सुनील गवास्कार से भी सुनने को मिली है।
उसके बावजूद विराट रवैया कोच लेकर कैसा रहा है,पर हमें ये बात भी नहीं भूलना चाहिए कि विराट का रवैया कोच लेकर कैसा था। वो उनके उस नियम को फोलो नहीं करना चाहते थे । और कोहली ने अनिल कुंबले को हटाया जाने के बात को खुलकर सामने रखा था ।
वो क्रिकेट सलाहकार समिति से भी सम्पर्क में रहे थे । और खबरे तो ये भी आ रही हैं कि कप्तान कोहली और अनिल कुंबले के बीच पिछले 6 महिने में सहीं तरह से बात भी नही हुई है । ऐसा व्यवहार किसी कप्तान का अपने कोच के साथ होना कहां तक सही है।
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
अनिल कुंबले का इस्तीफा : क्या ये कोहली के पतन की शुरुआत है ,क्या कोहली के उलटे दिन शुरू ,इस
इन भारतीय क्रिकेटर्स पर लटकी तलवार, हो सकता है भविष्य चौपट!

