Samachar Nama
×

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में इस बार नहीं फूटी टीवी, बल्कि ये हुआ

पाकिस्तान एक फिर भारत से हार गया है । हार के बाद पाकिस्तान का कैसा महौल है इस बात की ज्यादा ख़बर नहीं पर इस बात को मानकर चला जा सकता है कि, वहां के तमाम प्रशंसक अपने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़े ही नाराज हैं। ऐसा कहा जाता है कि भारत और पाक
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में इस बार नहीं फूटी टीवी, बल्कि ये हुआ

पाकिस्तान एक फिर भारत से हार गया है । हार के बाद पाकिस्तान का कैसा महौल है इस बात की ज्यादा ख़बर नहीं पर इस बात को मानकर चला जा सकता है कि, वहां के तमाम प्रशंसक अपने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़े ही नाराज हैं। ऐसा कहा जाता है कि भारत और पाक मैच बहुत ही अहम होता है। दोनों टीमों के बीच के मुकाबले को विश्वकप फाइनल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है।

पहले इस जब पाकिस्तान भारत से हारा था तब इस बात की ख़बरे उड़ी थी की पाकिस्तान के लोगों ने गुस्से मेें आकर अपने घर की टीवी फोड़ दी थी। वहां के लोगों में काफी गुस्सा था । 4 जून को एक बार फिर से पाकिस्तान के हाथ  हार लगी है और इस बार भी पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक काफी नाराज हैं।

पर इस बात की ज्यादा ख़बर नहीं है कि क्या हार के बाद इस बार भी पाकिस्तानी में टीवी फोड़ी गईँ हैं या नहीं । पर इस बार पाकिस्तानी मीडिया खिलाड़ी को जमकर आलोचना कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया ने इस मैच के परिणाम को लेकर अलग अलग हैडिंग बनाई हैं । कई समाचार पत्रों  ने लिखा है कि भारत ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया बल्कि पाक टीम ही मैच को नहीं बचा सकी है।

एक तरफ  पाकिस्तानी मीडिया खिलाड़ियों की आलोचना कर रही है तो दूसरी ओर पाक में पीसीबी पर भी  सवाल उठाए जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और राजनेता ने इमरान खान ने ट्विटर के जरिए अपना दर्द बंया किया हैै, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से पीसीबी को कोसों है और पाकिस्तान की हार को पीसीबी बेकार कार्यशैली का हवाला दिया है।

भारत की तरह है पाक में भी क्रिकेट की दीवानगी मौजूद है , जो भारत को हमेशा हराया जाने का ख्वाब देखती रहती है।इस  वक्त रमजान का महीना चल रहा है इसलिए पाकिस्तान  तमाम प्रशंसकों ने जीत के लिए दुआ मांगी थी पर उनकी ये दुुआ कबूल न हुई और पाक फिर से हार गया ।

6 साल तक जिस बड़ी कंपनी का एेड किया, अब उसके बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं विराट

फ्रेंच ओपन: जब भारत के ये खिलाड़ी होंगे आमने सामने तब मुकाबला रोमांचक होगा

जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच

Share this story