Samachar Nama
×

Team India के खिलाफ सीरीज से  Sri Lanka बोर्ड ने की इतने करोड़ की कमाई,  हो गया मालामाल
 

Wanindu Hasaranga  IND VS SL

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ  सीमित ओवर प्रारूप की सीरीज खेलकर  श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड मालामाल  हो गया है। बता दें कि पिछले महीने ही भारत ने श्रीलंका दौरा किया ।  श्रीलंका दौरे पर भारत ने तीन वनडे और इतने  मैचों की टी 20 सीरीज  खेली  थी। भारत  ने वनडे सीरीज में  2-1 से कब्जा किया था जबकि टी 20 सीरीज    श्रीलंका ने इसी अंतर से जीती थी।

IND vs ENG 2nd Test जानिए क्यों Michael Vaughan ने कहा  - भारत ने चुनी गलत प्लेइंग XI
 


 भारत के खिलाफ  सीरीज से  श्रीलंकाई  क्रिकेट बोर्ड मालामाल  हो  गया  है।  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव डी  सिल्वा  ने कहा कि तीन वनडे और इतने  ही टी 20 मैच खेलने से एसएलसी को 1.45 करोड़ डॉलर     का राजस्व प्राप्त हुआ है।

IND vs ENG एक बार फिर टॉस हारे कप्तान Virat Kohli, फैंस ने किया ट्रोल
 

Ind vs SL111111111-1 4R.jpg

डी सिल्वा ने   कहा कि  एफटीपी   (भविष्य के दौरे  कार्यक्रम  ) के   अनुसार यह दौरा केवल तीन वनडे मैचों के लिए था लेकिन हमारे अध्यक्ष  शम्मी सिल्वा बीसीसीआई  को हमें  अतिरिक्त तीन टी 20  देने के लिए  मनाने  में कामयाब रहे , जिसके परिणाम स्वरूप   हमें फायदा हुआ। यह  बीसीसीआई के साथ हमारे संबंधों के कारण संभव हुआ।

WI vs PAK 1st Test   पाकिस्तान  और  वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टेस्ट , जानिए  कहां देखें लाइव

Ind vs SL111111111-1 6777

हमें प्रसारण  और अन्य अधिकारों जैसे मैदान, आदि  से  1.45 करोड़ डॉलर (107 करोड़ रुपए) मिले। डी सिल्वा ने   कोरोना मामलों के बावजूद    दौरा पूरा करने के लिए बीसीसीआई   और भारतीय टीम को धन्यवाद दिया है। गौरतलब हो कि  टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले के बाद  भारतीय स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या    कोरोना पॉजिटिव निकल आए  थे। यही नहीं क्रुणाल पांड्या  के संपर्क में आए  करीबी  8 खिलाड़ी भी टी 20 सीरीज से  बाहर हो गए थे लेकिन इसके बावजूद भारत और श्रीलंका के बीच बाकी बचे हुए दोटी 20 मैच हुए।

IND VS SL

Share this story