खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
क्रिकेट की दुनिया से चाय में मक्खी की तरह निकाल फेंके गए भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत को इनके साथ करना पड़ रहा है ऐसा काम, शक्ल ही नहीं पूरा शरीर हो गया ऐसा!
क्रिकेट कब खिलाड़ी को करियर खत्म हो जाए कुछ पता नहीं चलता, बस कभी कभी आने वाला तूफान है उनके पूरा करियर को कुछ पल में ही तहस नहस बना देता है । और ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट की दुनिया ने चाय से मक्खी की तरह निकाल फेंका।
ये भी पढ़ें: हसिनाओं से मसाज करा रहे थे युवराज तभी अचानक जबरन कमरे में घुसी उनकी बीवी, और फिर जो हुआ आपसे देखा नहीं जाएगा
जी हम बात कर रहे हैं श्रीसंत की जो लम्बे वक्त तक भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, पर फिक्सिंग के आरोप के चलते, उनका क्रिकेट करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया । अब बताया जा रहा है कि भारतीय टीम का ये पूर्व गेंदबाज अब फिल्मी परदे पर अपने करियर की शुुरुआत करने जा रहा है ।
ये भी पढ़े :हेड कोच की दौड़ में रवि शास्त्री को ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर दे रहा है कड़ी टक्कर! क्रिकेट जगत में हलचल!

ये भी पढ़ें : ये पूर्व क्रिकेटर बनने जा रहा है टीम इंडिया का नया कोच!
श्रीसंत ने ट्विट के जरिए अपनी आने वाली फिल्म की जानकारी दी है । और बताया जा रहा है कि श्रीसंत टीम 5 में अभिनय करते हुए नजर आएंगे । श्रीसंत ने ट्विट के जरिए फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है । इस पोस्टर में श्रीसंत बाईक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं । बता दें की यह फिल्म 5 पेशेवर रेसर्स के ऊपर बनाई गई है।

फिल्म के संदर्भ में अपनी बात रखते हुए श्रीसंत ने कहा है कि इस फिल्म में तेलगु क्षेत्र की झलक ज्यादा नजर आ रही है इसलिए यह तेलगू के सिनेमाघरों में अच्छा करेगी। दूसरी तरफ ख़बरों की माने तो फिल्म करियर की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट में वापसी की बात भी कही जा रही है ।
ये भी पढ़ें: क्या विराट कोहली ने किया था चैंपियंस ट्रॉफी मैच फिक्स? यहां जानिए कड़वी सच्चाई!

केरल क्रिकेट एसोशिएसन के पूर्व सचिन टीसी मैथ्यूज ने उनकी क्रिकेट में वापसी की उम्मीद जताई है । उनका मानना है कि 37 साल की उम्र में नेहरा जब टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो 33 वर्षीय श्रीसंथ क्यों नहीं। श्रीसंत एक शानदार गेंदबाज हैं जो लगातार अभ्यास कर रहे हैं ।

बता दें की श्रीसंत पर आईपीएल में फिक्सिंग में नाम आने के बाद रोक लगा दी गई थी। एक दफा श्रीसंत स्कॉटलैंड में क्रिेकेट क्लब में वापसी करना चाहते थे, पर बीसीसीआई की ओर से उन्हें अनुमित नहीं दी गई थी, तब श्रीसंत ने सवाल उठाया था कि मुझपर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो मुझे खेलने से क्यों रोका जा सकता है।

