Samachar Nama
×

जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…

भारत पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेले गए मैच में भारत ने आसानी से पाक को हरा दिया । इसलिए इस मैच में वो मजा नहीं आया जा अक्सर भारत पाक की बीच होने वाले मैच के दौरान आता है । पर मैच की दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में जमकर मस्ती देखने को मिली ।
जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…

भारत पाकिस्तान के बीच 4 जून को खेले गए मैच में भारत ने आसानी से पाक को हरा दिया । इसलिए इस मैच में वो मजा नहीं आया जा अक्सर भारत पाक की  बीच होने वाले मैच के दौरान आता है । पर मैच की दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में जमकर मस्ती देखने को मिली ।

सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग दोनों  ही कॉमेंट्री बॉक्स जमकर कमेंट करते हुए नजर आए। दोनों कॉमेंटेटर की बीच जमकर बातें हुईं, वीरु ने सौरव गांगुली की क्लास लगाते हुए, कहा है कि दादा की रनिंग बिटविन अच्छी नहीं  थी , जिसकी से वे कई बार रन आउट हो जाता करते थे।

सहवाग के इस अरोप का जवाब देते हुए, सौरव गांगुली ने कहा है कि मैने जानकारी निकलवाई है, जिसके आधार पर पता चलता है कि मेेरी रनिंग बिटवीन 36 प्रतिशत है , जबकि सहवाग की मात्र 24 प्रतिशत ही है। गांगुली ने सहवाग को चेतावनी   देते हुए कहा है कि आप सच बोला करें । क्योंकि मै आपका इंटरव्यू भी लेने वाला हूं।

जब सौरव गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग को दे डाली धमकी, फिर क्या हुआ जानें…
tweet 1

बता दें की टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है जिसके लिए वीरेंद्र सहवाग ने भी आवेदन किया है । और इसकी जिम्मेदारी बीसीसीआई ने  गांगुली, सचिन, लक्ष्मण को दे रखी है । इसलिए वीरेंद्र सहवाग को इन्हें सभी के सामने इंटरव्यू देना होगा।

ये भी पढ़े —

चैंपियंस ट्रॉफी के इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाक मैच

युवराज ने भारत-पाक मैच के बाद लोगों के दिलों को छू जाने वाली बात कही

डकवर्थ लुईस नियम” के बारे में क्या आप जानते हैं? भारत-पाक के मैच भी आया था ये बहुत काम

Share this story