Samachar Nama
×

Breaking: क्या ये उभरता हुआ क्रिकेटर होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान?

भारतीय टीम में कई अहम बदलाव होते रहते हैं, अब टीम को नया कोच मिलने जा रहा है। आने वाले वक्त और क्या बदल सकता है इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है । लेकिन जब क्रिकेट किसी खिलाड़ी को लेकर कुछ संकेत मिलते हैं तो समझ लेना चाहिए कि नियति उसे
Breaking: क्या ये उभरता हुआ क्रिकेटर होगा भारतीय टीम का अगला कप्तान?

भारतीय टीम  में कई अहम बदलाव होते रहते हैं, अब टीम को नया कोच मिलने जा रहा है। आने वाले वक्त और क्या बदल  सकता है इस बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता है । लेकिन जब क्रिकेट किसी खिलाड़ी को लेकर कुछ संकेत मिलते हैं तो समझ लेना चाहिए कि नियति उसे कहीं और  ले जाना चाहती है।

ये भी पढ़े: क्या कुंबले विवाद के बाद विराट को हो रहा है पछतावा ? नहीं तो फिर ऐसा क्यों कह रहे हैं विराट

इन दिनों भारत  वेस्टइंडीज के दौर पर गई हुई है जहां अजिक्य रहाणे अपना कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं । अब अनुभवी क्रिकेटर की ओर से उनके बारे में संकेत मिल रहे हैं , ये रहाणे जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत ही सकारात्मक कदम है । बता दें की  पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली महसूस करते हैं कि विराट कोहली को टीम में रहाणे की भूमिका के बारे में बताना चाहिए ।

ये भी पढ़े :IND vs WI : लो स्कोर मैच में वेस्टइंडीज ने 11 रनों से दी भारत को मात, सीरीज ड्रॉ होने का चांस

गांगुली का इस संदर्भ में मानना है कि रहाणे जैसे खिलाड़ी को टीम में अपनी भूमिका को समझना चाहिए । गांगुली को लगता है कि रहाणे के खेल  में एक रिलीफ नजर आ रहा है ।  दरअसल गांगुली ने टाइम्स  ऑफ इंडिया के लिेखे एक कॉलम में बताया है कि  मुझे लगता है कि कोहली को रहाणे की भूमिका को स्पष्ट करनी चाहिए । ताकि उनके जैसी प्रतिभा को और अागे आने का मौका मिल सके । फ्री माइंड से ना केवल रहाणे अपने खेल को ऊपर ले जा पाएंगे बल्कि  टीम में अपने महत्व को  भी पहचान पाएंगे।

ये भी पढ़े : महिला क्रिकेट विश्वकप : एकता बिष्ट की फिरकी ने किया कमाल, भारत ने पाक को 95 रनों से हराया

साथ ही इस कॉलम में गांगुली ने कुलदीप यादव के बारे में भी चर्चा की  और उन्होंने लिखा की इस लड़के के पास काफी सारी विविधाताएं हैं । साथ विकटों पर टीम को मदद करने वाले गुण ।गांगुली इन बातों के आधार पर ये संकेत निकल कर सामने आया है कि वे वर्तमान रहाणे जेसी खिलाड़ी की भूमिका  को कम आंक रहे हैं , और वे उन्हें उससे ऊपर देखना चाहते हैं , एक तरह टीम नेतृत्व के रुप में ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story