Shubman Gill का छोटे से करियर में बड़ा कारनामा, पहली बार हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने छोटे से कैरियर में खास उपलब्धि हासिल कर ली। धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल को पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने मोहम्मद सिराज और न्यूजीलैंड के डेवोन कोनवे को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया।
Women IPL Auction 2023 में पांच फ्रेंचाइजी ने कुल 86 खिलाड़ी खरीदे, जानिए कौन हुआ किस टीम में शामिल
पिछले महीने वनडे और टी20 प्रारूप के तहत शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया था । पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई 20 मैच में वो 7 रन बना सके थे। लेकिन इसके बाद तीसरे मैच में 40 रन बनाए। वहीं तीन वनडे में 70,21 और 116 रन बनाए । शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में हैदराबाद में 150 गेंद में 208 रन की पारी खेली थी। वह सबसे तेज वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।
IND vs AUS: टेस्ट में बतौर कप्तान हिट हैं Rohit Sharma, ये आंकड़े हैं सबूत
शुभमन गिल का अब तक छोटा सा करियर रहा है लेकिन शानदार रहा है।शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं।इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक भी उन्होंने जड़े ।
Team India की जीत के बाद ICC ने Ravindra Jadeja पर लिया कड़ा एक्शन, जानिए आखिर क्यों
वहीं 21 वनडे मैचों में 73.76 की औसत से 1254 रन बनाए हैं, वनडे में 4 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। 6 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 202 रन बनाए हैं। टी 20 में उन्होंने एक शतक भी जडा है।शुभमन गिल भारत के लिए तीनों प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला था, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वह खेलते नजर आ सकते हैं।