Samachar Nama
×

Shan Masood और Babar Azam ने मचाया धमाल, पाकिस्तान के लिए स्थापित किया ये कीर्तिमान
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  केपटाउन में खेले जा रहे इस मैच के तहत बाबर आजम और शान मसूद ने भी बल्ले से धमाल मचाया है।मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 615 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 194 रन बन सकी  और फॉलोऑन के लिए उसे मजबूर होना पड़ा।लेकिन यहां दूसरी पारी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

IND vs AUS 5th Test Highlights ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट में भारत को बुरी तरह हराया, सीरीज पर 3-1 से जमाया कब्जा
 

https://samacharnama.com/

शान मसूद और बाबर आजम ने ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी कर डाली। इन खिलाड़ियों की साझेदारी की वजह से ही पाकिस्तानी टीम काफी हद तक संकट से भी निकली है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने एक विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और वह 208 रन से पीछे है।

IND vs AUS सिडनी टेस्ट में भारत की शर्मनाक शिकस्त, ये रहे टीम इंडिया की हार के 5 गुनहगार 
 

https://samacharnama.com/

बाबर आजम तो 81 रन की पारी खेलकर आउट हो चुके हैं, लेकिन शान मसूद 102 रन बनाकर नाबाद हैं।ओपनिंग बल्लेबाजों के तौर पर शान मसूद और बाबर आजम ने 205 रनों की साझेदारी करते हुए इतिहास रच दिया है।यह पहली पाकिस्तानी जोड़ी है जिसने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में 200 प्लस रनों की साझेदारी की है।

https://samacharnama.com/

इन दोनों से पहले यह कारनामा कोई ओपनिंग जोड़ी नहीं कर की थी।आमिर सोहेल और सईद अनवर ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका में ओपनिंग करते हुए 101 रनों की साझेदारी की थी। अब यह भी पीछे छूट गए हैं। यही नहीं पाकिस्तान की ओर से फॉलोऑन खेलते हुए यह सबसे बड़ी साझेदारी भी है।इससे पहले हनीफ मोहम्मद और सईद अनवर ने 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फॉलोऑन खेलते हुए 154 रनों की साझेदारी की थी।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags