Samachar Nama
×

Shakib Al Hasan ने T20  में रचा इतिहास , 3 महारिकॉर्ड बनाकर बने नंबर 1 

Shakib Al Hasan ने T20 में रचा इतिहास , 3 महारिकॉर्ड बनाकर बने नंबर 1

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।।  बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच  पहला टी 20 मैच  बीते दिनों ही खेला गया था, जहां कीवी टीम महज  60 रनों  पर जाकर ढेर हो गई थी। मुकाबले  में बांग्लादेश ने  आसानी  से  7 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं    न्यूजीलैंड के नाम  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर  पर  ऑलआउट होने मामले  में  शर्मनाक रिकॉर्ड  दर्ज हुआ था।

T20 World Cup जीतने के लिए Virat Kohli की जगह Rohit Sharma बनेंगे कप्तान,  Ravi Shastri ने दिया ये जवाब
 


If Bangladesh does not win the 2023 World Cup, I will play till 2027- Shakib Al Hasan

 इस मुकाबले के तहत  बांग्लादेश ऑलराउंडर शाकिब  अल  हसन ने  शानदार प्रदर्शन किया  था। उन्होंने  बल्ले से  25 रन बनाए थे और दो विकेट भी हासिल किए थे। शाकिब  अल हसन ने  इस मैच के  दौरान ही तीन महारिकॉर्ड पर   भी कब्जा किया था जिनका जिक्र हम यहां कर रहे हैं। पहला रिकॉर्ड  - शाकिब अल हसन  ने    न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे किफायती गेंदबाजी     करने के मामले में बुमराह,    स्टेन और गुले जैस गेंदबाजों को पीछे छोड़ था।

 Virat Kohli ने बनाया कीर्तिमान, ध्वस्त किया सचिन - धोनी का रिकॉर्ड्स, एंडरसन ने  भी किया बड़ा कारनामा  
 


Shakib al hasan की  डेढ़ साल बाद धमाकेदार वापसी, शानदार प्रदर्शन कर बने मैन ऑफ द मैच

 शाकिब ने  चार ओवर में 10 रन देकर दो  विकेट  लिए थे। टी 20 क्रिकेट  2021 में सबेस ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने  शाहिन अफरीदी और आंद्रे रसेल को  पीछे छोड़ा , जिन्होंने 10-10 विकेट लिए हैं।तीसरा  रिकॉर्ड- बांग्लादेश की ओर टी 20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा बार मैच में 3 या इससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

ENG vs IND Virat Kohli और Ravi Shastri पर लगा इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप

Shakib al hasan की मैदान पर होगी वापसी, ICC द्वारा लगाया गया बैन हो रहा है खत्म

उन्होंने यहां  में मुस्तफिजुर रहमान (10 बार) को  पीछे छोड़ा । बता दें कि न्यूजलैंड   के खिलाफ  टी 20 सीरीज का पहला मैच जीतते हुए बांग्लादेश  की टीम ने 1-0 की बढ़त हासिल की है। इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप से पहले  दोनों टीमों के लिए टी 20 सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।

Shakib ul hasan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्‍स हुआ गिरफ्तार

Share this story