बांग्लादेश सीरीज में Shaheen Afridi के पास इतिहास रचने का मौका, 9 विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी के स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है।बता दें कि शाहीन अफरीदी का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में गेंद से शानदार प्रदर्शन ही देखने को मिला है, जिसमें वह पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं।
IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में कर सकता है एंट्री, ये भारत का सबसे खूंखार बल्लेबाज

शाहीन अफरीदी ने अब तक 24 मैचों में 27.33 की औसत से कुल 91 विकेट लिए हैं। ऐसे में वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दो विकेट और हासिल कर लेते हैं तो पाकिस्तान के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। विश्व टेस्ट चैंपियनसिप के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले 12 वें गेंदबाज भी होंगे। शाहीन अफरीदी का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में गेंद से रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है।
बड़ा धमाका करने तो तैयार Virat Kohli, जल्द ध्वस्त करने वाले ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

उन्होंने इस टीम के खिलाफ 3 मैचों में 15.20 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।वैसे जानकारी के लिए बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबेस ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया के घातक स्पिनर नाथन लियोन के नाम दर्ज हैं।
DPL T20 में Rishabh Pant करेंगे छक्के-चौकों की बरसात, जानिए कब-कहां और कैसे मैच देख पाएंगे लाइव

नाथन लियोन पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 43 मैचों में खेलते हुए 187 विकेट लिए हैं, वहीं दूसरे नंबर पर 175 विकेट के साथ पैट कमिंस जबकि तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन 174 विकेट के साथ हैं।बांग्लादेश सीरीज में शाहीन अफरीदी पर सबकी नजरें रहेंगी।


