Samachar Nama
×

Shaheen Afridi बने दूल्हा, शाहिद अफरीदी की बेटी से की शादी ,  सामने आईं निकाह की PHOTOS
 

Shaheen Afridi बने दुल्हा,  शाहिद अफरीदी की बेटी से की शादी ,  सामने आईं निकाह की PHOTOS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी दूल्हा बने हैं, उन्होंने दिग्गज शाहिद अफरीदी की बेटी से निकाह किया है । शाहीन शाह अफरीदी की शादी की तस्वीरें भी सामने आई हैं। शुक्रवार तीन फरवरी को निकाह समारोह  कराची शहर में आयोजित हुआ।इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद से लेकर पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम तक उपस्थित रहे।

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटे Ravindra Jadeja, बल्ले के साथ नेट्स में जमकर बहाया पसीना
 

Shaheen Afridi

शाहिद अफरीदी ने 2021 में ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि  शाहीन उनकी दूसरी सबसे बड़ी बेटी से शादी करना चाहते हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ निकाह किया है। आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी की शा्दी की बात काफी दिनों से हो रही थी, लेकिन निकाह अब जाकर हो पाया है। गौरतलब हो कि अंशा से पहले  पिछले साल 30 दिसंबर को अफरीदी की बेटी अक्शा की शादी हुई थी।

AUS के खिलाफ Test सीरीज जीतने के लिए BCCI ने चली चाल, इन दो खिलाड़ियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 

Shaheen Afridi

कराची में अक्शा का निकाह नसीर नासिर खान के साथ हुआ था, तब इस शादी में शाहीन शाह अफरीदी भी शामिल हुए थे।बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी बेहतरीन गेंदबाज हैं, वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करते हैं ।

AUS के खिलाफ Test सीरीज जीतने के लिए BCCI ने चली चाल, इन दो खिलाड़ियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 

Shaheen Afridi

शाहिद अफरीदी खुद भी खुले मंच से शाहीन शाह अफरीदी की तारीफ कर चुके हैं।आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी को पिछले साल टी 20 विश्व कप 2022  के फाइनल में चोट का सामना करना पड़ा था, उसके बाद से वह पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं।शाहीन अफरीदी  ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भी घातक प्रदर्शन कर दिखाया है।
 

Shaheen Afridi

Share this story