जब सहवाग ने किया कुछ ऐसा काम तब BCCI ने उन्हें यूं लताड़ा
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा काम किया है जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें जमकर लताड़ा लगाई है। क्रिकेट से सन्यास ले चुके वीरेंद्र सहवाग हमेशा अपने मौज मस्ती भरे रवैए के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से मैदान से दूर होने के बाद भी वे मीडिया में सुर्खिया पाते रहते हैं ।
पर हाल में उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसके बाद से बीसीसीआई ने उन्हें कुछ निर्देश दिया । बता दें की चैंपिसंय ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के बाद नया कोच चुना जाना है, एक अोर अनिल कुंबले के कार्यकाल को भी बढ़ाया जा सकता है पर वीरेंद्र सहवाग भी कोच की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं ।
लेकिन हाल ही सहवाग ने कोच पद के लिए बीसीसीआई को जो आवेदन भेजा है वो सिर्फ दो लाइन का है और इसके बाद बीसीसीआई ने सहवाग से फुल डिटेल वाले सीवी की मांग की है । ख़बरों की माने तो सहवाग ंनें अपने सीवी में लिखा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के Kings XI Punjab में मेंटर और कोच, इन भारतीयों खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं ।
ख़बरों के बाद लगा रहा है कि सहवाग तो सहवाग ही जो उन्होंने इतना छोटा सीवी भेजा है। और उन्होंने आवेदन के साथ कोई फोर्मल सीवी नहीं भेजा है । इसके बाद बोर्ड सीवी बीसीसीआई ने सहवाग से एक ड़िटेल सीवी को अटैच किए जाने का कहा है । इस डिटेल सीवी के बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच आज है मुकाबला, जानिए कौन पड़ेगा किस पर भारी

