Samachar Nama
×

IPL 2022 का Schedule आया सामने, जानिए कब से टूर्नामेंट का हो सकता है आयोजन

 

Ranchi CSK vs KKR IPL धौनी की टीम के आइपीएल जीतने पर झारखंड में भी खुशी, CM हेमंत ने ऐसे दी बधाई

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के तैयारियों शुरु हो गई हैं। अगले सीजन का शेड्यूल भी लगभग तय माना जा रहा है।  आईपीएल के अगले सीजन से   टूर्नामेंट  में 10 टीमें हिस्सा  लेने  वाली हैं। दो नई टीमों के बढ़ने से     लीग में मैचों की संख्या  60 से 74 हो जाएगी। ऐसे में  आईपीएल  एक बढ़ा टूर्नामेंट होगा। ख़बरों की माने तो आईपीएल  2022 का आगाज    2 अप्रैल से हो सकता है ।

IND VS NZ केएल राहुल के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट में ऐसा होगा टीम इंडिया का Playing 11
 


माही को रिटेन करेंगे या रिलीज, धोनी के भविष्य पर CSK के मालिक एन श्रीनिवासन ने सुनाया फैसला

पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा।  मुकाबले बढ़ने से इस बार लीग    60 दिन से  अधिक समय तक चल सकती है । लीग का फाइनल मैच    4 और  5 जून को खेला जा सकता है । सभी टीमों को पहले की तरह  14-14  मैच ही खेलने होंगे,    7 मैच घर में और   7 मुकबले घर के बाहर खेलने होंगे।उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत किस टीम से होगी।   इस पर  फैसला  अब तक नहीं लिया है।

IND vs PAK के बीच सीरीज  करानी की तैयारी?  BCCI को लेना है फैसला

RCB1-1-1

पर माना जा रहा है कि पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना  मुंबई इंडियंस से हो सकता है।   बता दें कि आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब  मुंबई इंडियंस ने जीता है। वहीं चेन्नई  सुपरकिंग्स ने अब तक  4 खिताब अपने नाम किए हैं।

Team India के इस खिलाड़ी के पास आखिरी मौका, करके दिखाना होगा दमदार प्रदर्शन
 

dinesh karthik KKR

 आईपीएल 2021  के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने  केकेआर को फाइनल मैच के तहत मात देकर खिताब अपने नाम किया था। कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज को  यूएई में कराया गया था, इससे पहले आईपीएल 2020  भी यूएई में हुआ था।हालांकि अब    आईपीएल 2022  का   भारत में ही होना तय माना जा रहा है।

IPL 2022 में विराट कोहली की जगह, RCB इस भारतीय खिलाड़ी को बनाएगी टीम का कप्तान

Share this story