क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मारुति 800 सिर्फ चार पाहिया कार ही नहीं हैं, बल्कि इस पुरानी कार से कई लोगों की भावना जुड़ी हुई है, इनमें से एक नाम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुकलर का भी है। इस कार को 40 साल हो चुके हैं और आम परिवारों की तरह ही यह सचिन तेंदुलकर की पहली पसंद थी। इस कार से ही कई लोगों ने अपनी पहली कार का सपना पूरा किया था। सचिन तेंदुलकर ने भी मारुति 800 खरीदकर अपना सपना पूरा किया था।

भारत में मारुति 800 का सफर 1983 में 14 दिसंबर, को शुरू हुआ था। यह कार भारत की अब तक की सबसे सफल कार में से एक रही है। इस कार का बजट में आम लोगों के लिए सपना पूरा करने जैसा था। अगर हम बात करें मारुति सुजुकी 800 को 40 साल पहले कितने रुपये में लॉन्च किया गया था तो आपको जानकर हैरानी होगी।

बताया जाता है कि इस कार को 47,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।कंपनी के दावे के मुताबिक ये कार 50 किमी/घंटे की स्पीड पर 25.95 किमी/लीटर माइलेज दे सकती थी। बता दें कि इस कार के पहले मालिक की बात करें तो इस कार की चाबी जिसे सबसे पहले मिली थी
IND vs AFG टी 20 सीरीज से पहले हुआ बड़ा ऐलान, महज इतने रुपए की मिलेगी मैच की टिकट

उसका नाम हरपाल सिंह था। भारत में इस कार ने काफी प्रसिद्ध पाने का काम किया था । सचिन समेत कई बड़ी हस्तियों ने इस कार को खरीदा था। बता दें कि सचिन तेंदुलकर कारों के काफी शौकीन है। उनके पास गैराज में मारुति 800 से लेकर कई लग्जरी और महंगी कारें हैं। खास बात यह है कि सचिन तेंदुलकर ने आज भी अपने गैराज में मारुति 800 को खड़ा किया हआ है।
सेंचुरियन टेस्ट में Team India को खली घातक गेंदबाज की कमी, टीम के साथ होता तो पलट देता मैच


