रोहित शर्मा को पहले ओवर में बोरा ने किया गोल्डन डक पर आउट, फैन्स के टूटे दिल, वीडियो वायरल
रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए। उनके आउट होने से फैंस निराश हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा खेल के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जगमोहन नागरकोटी की गेंद पर दाएं हाथ के मीडियम पेसर बोरा की गेंद पर कैच आउट हो गए। रोहित ने शॉर्ट बॉल को पुल किया, लेकिन बॉल हवा में स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ चली गई, जहां नागरकोटी खड़े थे। नागरकोटी का दिल धड़क उठा। इस वजह से नागरकोटी रोहित का कैच छोड़ने वाले थे, लेकिन दूसरी कोशिश में नागरकोटी ने एक अहम कैच लपक लिया। जयपुर स्टेडियम में फैंस की सांसें थम गईं जब नागरकोटी रोहित का कैच लेने की तैयारी कर रहे थे। आखिर में रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
He should drop this Catch Of Goat Rohit 😔 pic.twitter.com/fqMH92ie6b
— Shikha (@Shikha_003) December 26, 2025
गौरतलब है कि पिछले मैच में रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रन की शानदार पारी खेली थी। मुंबई ने सिक्किम को 8 विकेट से हराया था। रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।
मुंबई प्लेइंग XI
अंगकृष रघुवंशी, रोहित शर्मा, मुशीर खान, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर (कप्तान), ओमकार तुकाराम तरमाले, तुषार देशपांडे
उत्तराखंड प्लेइंग XI
अरव महाजन, कुणाल चंदेला (कप्तान), अंजनेय सूर्यवंशी, युवराज चौधरी, सौरभ रावत (विकेटकीपर), कमल सिंह, जगदीश सुचित, मयंक मिश्रा, अभय नेगी, जगमोहन नागरकोटी, देवेंद्र सिंह बोरा

