WTC Final में हार के बाद Rohit Sharma ने लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग गया जब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रनों से करारी मात दे दी। टीम इंडिया को जीत का दावेदार माना जा रहा था लेकिन फाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह खिताब नहीं जीत सकी। हार के बाद भारतीय टीम फैंस के निशाने पर है कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तमाम खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा को लेकर क्रिकेट फैंस एक पोस्ट वायरल कर रहे हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने किसी भी प्रारूप से संन्यास का ऐलान नहीं किया है यह एक भ्रामक पोस्ट है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट @ImR0hitt45 अकाउंट से शेयर किया गया है, जबकि रोहित शर्मा का अधिकारिक ट्विटर हैंडल @ImRo45 है हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मुकाबले में हार के बाद क्रिकेट फैंस ने खफा होते हुए रोहित शर्मा से संन्यास की मांग की थी यही नहीं कुछ क्रिकेट रोहित शर्मा से भारत की कप्तानी छीनने की भी बात कर रहे हैं।

रोहित शर्मा ने भी छोटे चैंपियनशिप के मुकाबले में खराब कप्तानी तो की ही, साथ ही वह बल्लेबाजी से भी टीम के लिए योगदान नहीं दे सके।रोहित शर्मा बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए सफल साबित नहीं हो पा रहे हैं। टी 20 विश्व कप के बाद उनकी अगुवाई में टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी गंवा दिया।
Rohit announced his retirement from test cricket. #RohitSharma #WTCFinals #wtc #WTCFinal2023 #ICCWTC2023 #ICCWorldTestChampionship#WTC2023 #WTC2023 pic.twitter.com/E2tSafq8mm
— 𝙎𝙤𝙪𝙧𝙖𝙫_18 (@Sourav___18) June 11, 2023
Rohit Sharma said "Sorry to Team India fans. This is my Last Test match as a captain. Soon I'm going to Retire from the Test cricket. Thank you all ". pic.twitter.com/14mW7V3OX5
— Himanshu Gupta (@Himansh89652837) June 11, 2023


