सिडनी टेस्ट के बीच Rohit Sharma ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानिए क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहा है। इस मैच से हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा बाहर हैं। रोहित के ड्रॉप होने के साथ ही यह सवाल है कि क्या उनका टेस्ट करियर खत्म हो गया है। अब रोहित शर्मा को सफेद जर्सी में कभी नहीं देखा जाएगा और वह जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
IND vs AUS 5th Test Day 2 Live भारतीय गेंदबाजों ने कसा शिकंजा, ऑस्ट्रेलियाई की आधी टीम लौटी पवेलियन

वैसे इन सब बातों का जवाब रोहित ने सिडनी टेस्ट मैच के बीच ही दिया है।इसके बाद सबकुछ साफ हो गया है कि रोहित शर्मा की क्या योजना है। रोहित शर्मा ने सिडनी में जारी टेस्ट मैच के बीच दूसरे दिन लंच के समय स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा, मैं खुद सिडनी टेस्ट से बाहर बैठा हूं।

अभी बल्ला नहीं चल रहा है। मैंने चयनकर्ताओं और कोच को बताया कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया। साथ ही रोहित शर्मा ने कहा, मैं 2 बच्चों का बाप हूं, समझदार हूं, परिपक्व हूं, पता है कब क्या करना है।
Virat Kohli ने सिडनी में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, करियर में देखने को मिला ऐसा बुरा दिन

टीम के आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को इतना महत्वपूर्ण मैच खेलने का मौका नहीं मिलना चाहिए, इसलिए मैंने बाहर बैठने का फैसला किया है।बता दें कि मौजूदा बॉर्डर गावस्कर सीरीज में तीन टेस्ट मैच रोहित ने खेले, जहां उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला। रोहित ने इस दौरान 3, 6, 10, 2 और 9 रन की पारियां खेलीं। उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में 6.20 की औसत से कुल 31 रन बनाए हैं।इससे पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे।
Jatin Sapru : Thankyou as a leader, Thankyou for your honor.
— Kshitij (@Kshitij45__) January 4, 2025
Rohit Sharma : Arrey bhai main kidhar nahi ja raha hu 😂🔥#INDvsAUS #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/YJhEPU9Ovf

