Team India को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाकर Rohit Sharma ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले कप्तान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने बीते दिन पहले सेमीफाइनल मैच के तहत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंद दिया। टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के साथ ही बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया।
SA vs NZ दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द, तो फिर कौन सी टीम खेलेगी भारत के साथ फाइनल

रोहित ने वो कारनामा कर दिखाया जो कभी धोनी और विराट कप्तान रहते हुए नहीं कर पाए। रोहित शर्मा काफी सफल कप्तान अब तक साबित हुए हैं। उनकी कप्तानी में इससे पहले टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप, आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।

अब भारत के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के साथ ही रोहित ने इतिहास रच दिया। वह पुरुषों के सभी चार आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले साल 2024 में टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप का खिताब जीता था।
IND vs AUS लाइव मैच में रविंद्र जडेजा की इस हरकत से भड़के स्टीव स्मिथ, वीडियो में देखें पूरा मामला

रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम एक और ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। खिताबी मैच में भारत का सामना किस टीम से होगा, यह तय होना अभी बाकी है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होगी, जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल मैच खेलेगी।टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और मौजूदा टूर्नामेंट के तहत अब तक अजेय है।


