Samachar Nama
×

Rohit Sharma ने ध्वस्त किया   इस कंगारू दिग्गज का  बड़ा रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास

RO

स्पोर्ट्स  न्यूज डेस्क।  रोहित  शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ  इतिहास रचते हुए कंगारू दिग्गज मैथ्यू  हेडन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच  रोमांचक भिड़ंत जारी है।रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में खेलते हुए   बतौर ओपनर  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे किए है।

इन पांच भारतीय  खिलाड़ियों पर मंडराया संकट, T20 World Cup से कटेगा पत्ता
Rohit Sharma test01011-1--1-1-1

यह कारनामा करने के मामले में रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं और उन्होंने  ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा ने बतौर  ओपनर 11 हजार रन  पूरे किए और दूसरे  नंबर पर पहुंच गए।रोहित ने मैथ्यू हेडन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने    251 पारियों में   11 हजार रन  बनाए थे। वहीं  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर  ओपनर सबसे  कम पारियों में  11 हजार रन परे करने   का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर  के नाम है जिन्होंने 241  पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

IND VS ENG टीम इंडिया से  हुई बड़ी चूक,  हार से चुकानी पड़ सकती कीमत
 

Rohit Sharma test01011-1--1-1-1

 बता दें कि इस  सूची के तहत  टॉप  पर सचिन  तेंदुलकर हैं जिन्होंने  241 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं   सुनील गावस्कर ने 258 पारियों में यह कारनामा किया था । वह चौथे नंबर पर हैं।वहीं  पांचवें नंबर पर ग्रार्डेन ग्रीनिज जिन्होंने     261 पारियों में ऐसा किया था।

LIVE IND vs ENG तीसरे दिन का खेल शुरू, भारतीय बल्लेबाजों को करना होगा दमदार प्रदर्शन
 

Rohit Sharma test01011-1--1-1-1

भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए तो     रोहित शर्मा चौथे नंबर पर  आते हैं । जिन्होंने  11 हजार से ज्यादा रन अब बना दिए हैं।टॉप पर  16119 रनों के साथ वीरेंद्र सहवाग, दूसरे नंबर  पर 15335 रनों  के साथ सचिन तेंदुलकर और      तीसरे नंबर पर   12258 रनों के साथ    सुनील गावस्कर हैं।
 

Rohit Sharma test01011-1--1-1-1

Share this story