Samachar Nama
×

WI के खिलाफ ODI सीरीज में Rohit Sharma और Virat Kohli अपने नाम करेंगे बड़ा रिकार्ड 
 

rohit virat----1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 27 जुलाई से खेली जाएगी। बारबाडोस में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज के तहत विराट कोहली और रोहित शर्मा बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे प्रारूप में 4998 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं ।इस तरह महज 2 रन बनाने के बाद खिलाड़ियों के बीच वनडे प्रारूप में 5 हजार रनों की पार्टरनशिप हो जाएगी।

Ajinkya Rahane का बुरा हाल, टेस्ट रिकॉर्ड हुआ बेहद खराब
 

"rohit virat----11114444555511" "rohit virat----111144445555" "rohit virat----11114444" "rohit virat----11114444555511111"

रोहित और विराट पहले वनडे मैच में दो  रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो फिर इतिहास में सबसे कम मैचों में 5 हजार रनों की पार्टनरशिप करने वाली जोड़ी बन जाएगी। आंकड़ें यह जाहिर करते हैं कि रोहित और विराट के 85 वनडे मैचों में 4998 जोड़े हैं।

Kapil Dev ने बताया, World Cup 2023 में भारत के सामने क्या होगी चुनौती
 

"rohit virat----11114444555511" "rohit virat----111144445555" "rohit virat----11114444" "rohit virat----11114444555511111"

दोनों खिलाड़ियों के बीच वनडे प्रारूप में 15 बार शतकीय साझेदारी हुई है।इसके अलावा औसत 62.47 का रहा है, जबकि दोनों खिलाड़ियों के बीच वनडे प्रारूप में 18 बार पचास रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हुई है।

बड़ी ख़बर: ICC ने लिया कड़ा एक्शन, भारतीय कप्तान पर दो मैचों का लगाया बैन, जानें पूरा मामला 
 

"rohit virat----11114444555511" "rohit virat----111144445555" "rohit virat----11114444" "rohit virat----11114444555511111"

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में होती है। वनडे के तहत भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा है।रोहित शर्मा ने अब तक 243 मैच खेले हैं, इन 243 वनडे मैचों में 48.64 की औसत से 10914 रन बनाए हैं। साथ ही 30 शतक जड़े हैं ।इसके अलावा वनडे मैचों में रोहित ने 48 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है। विराट ने 274 वनडे मैचों में 57.32 की औसत से 13776 रन बनाए हैं। विराट प्रारूप में 46 शतक वह जड़ चुके हैं, जबकि 46 अर्धशतक उनके बल्ले निकले हैं।

"rohit virat----11114444555511" "rohit virat----111144445555" "rohit virat----11114444" "rohit virat----11114444555511111"

Share this story