कार दुर्घटना के बाद पहली बार Rishabh Pant ने शेयर की फोटो, बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भयानक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे। ऋषभ पंत फिलहाल रिकवरी के दौर से गुजर रहे हैं । इन सब बातों के बीच एक्सीडेंट के बाद की पहली तस्वीरें ऋषभ पंत ने शेयर की हैं। ऋषभ पंत ने जो फोटो शेयर की है ,उसमें वह एक पैर पर पट्टी बंधी है । ऋषभ पंत ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें पोस्ट की ।
भारत में AUS टीम की फजीहत के बाद भड़क उठा ये दिग्गज, कहा- David Warner को टीम से बाहर करो
तस्वीर शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने कैप्शन में लिखा, एक कदम आगे, एक कदम और मजबूत, एक कदम बेहतर। गौरतलब हो कि ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हो गए थे। घटना के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई थी । स्थानीय लोगों की मदद से ऋषभ पंत को तुरंत रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें देहरादून शिफ्ट किया गया।
खराब फॉर्म से जूझ रहे KL Rahul के करियर पर मंडराया संकट, टीम से बाहर हो जाएंगे बाहर
फिर इसके बाद एयरलिफ्ट के जरिए वह मुंबई पहुंचे, जहां उनका कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज हुआ। बता दें कि ऋषभ पंत को टीम इंडिया में वापस लौटने में समय लगने वाला है।ऋषभ पंत ने भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.57 की औसत से 2271 रन बनाए हैं।
नागपुर टेस्ट में चमके Ravindra Jadeja, पहले गेंद बरपाया कहर और फिर बल्ले से किया धमाका
इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़े। वहीं 30 वनडे मैचों में 34.6 की औसत और 106.66 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए।इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक जड़ा ।इसके अलावा 66 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 22.43 की औसत और 126.54 की स्ट्राइक रेट से 987 रन बनाए हैं। टी 20 में उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
One step forward
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5
One step forward
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5