Samachar Nama
×

ICC Test Ranking में Ravindra Jadeja ने किया धमाका, लगाई लंबी छलांग
 

Ravindra Jadeja1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा ने आईसीसी रैंकिंग में बड़ा धमाका कर दिया है। रविंद्र जडेजा ने आईसीसी की बैटिंग, बॉलिंग और ऑलराउंडर तीनों रैंकिंग में अपना जलवा कायम किया है ।वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। रविंद्र जडेजा आईसीसी की ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं।

World Cup 2023 के लिए Ishan Kishan का टिकट पक्का, ये आंकड़े दे रहे हैं सबूत
 


jadeja

 

ऑलराउंडर की सूची में उनके 455 रेटिंग अंक हैं । इस सूची में दूसरे स्थान पर अश्विन का नाम मौजूद है।इस बार जारी हुई रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना कमाल दिखाया है ।आईसीसी टेस्ट रैंकिंग गेंदबाजों की सूची में जडेजा ने 2 स्थानों की छलांग लगाई है।बता दें कि इस सूची में वह 782 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए  हैं ।

Asia Cup से पहले इस धाकड़ खिलाड़ियों ने बढ़ाई Team India की टेंशन, कर रहा फ्लॉप प्रदर्शन

Ravindra Jadeja-111

रविंद्र जडेजा बल्लेबाजों की सूची में 39 वें नंबर पर हैं।रविंद्र जडेजा का अब तक सफल करियर रहा है ।उन्होंने भारत के लिए 67 टेस्ट मैचों की 98 पारियों में 36.42  की औसत और 57.05 की स्ट्राइक रेट से 2804 रन बनाए हैं। इस दौरान तीन शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं।

IND vs WI  टी 20 सीरीज में कैरेबियाई खिलाड़ी करेगा कमाल, विराट को छोड़ सकता है पीछे

Ravindra Jadeja-111

साथ ही गेंदबाजी में कमाल करते हुए 275 विकेट लिए हैं।टेस्ट के साथ रविंद्र जडेजा भारत के लिए वनडे और टी 20 के भी अहम खिलाड़ी हैं । विंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के तहत उनका जलवा देखने को मिलेगा। टी 20 सीरीज से जरूर रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है।जडेजा का जलवा अब सीधा एशिया कप में ही देखने को मिलेगा।

ashwin jadeja010111

Share this story