Rahul Dravid की कार को लोडिंग ऑटो ने मारी टक्कर, सड़क पर मचा बवाल, घटना का वीडियो हुआ वायरल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की कार का एक्सीडेंट हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। द्रविड़ की कार को एक लोडिंग ऑटो ने टक्कर मार दी। ख़बरों के मुताबिक यह घटना मंगलवार शाम को हुई थी। एक्सीडेंट के बाद राहुल द्रविड़ लोडिंग ऑटो के ड्राइवर के साथ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।
द्रविड़ शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वह अपने एक्सीडेंट के बाद आपा खो बैठे। ऑटो से टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ की कार पर डेंट लग गया जिसके बाद वह ड्राइवर से बहस कर करते दिखे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि द्रविड़ ऑटो ड्राइवर के सामने नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि राहुल द्रविड़ के हुए इस कार हादसे में किसी के भी घायल होने की ख़बर नहीं है। यह घटना मंगलवार को शाम करीब 4 बजे बेंगलुरु शहर के कनिंघम रोड पर हुई। वीडियो में दिख रहा है कि लोडिंग ऑटो के अपनी कार से टकराने के बाद द्रविड़ नीचे उतरे और अपने नुकसान की जांच की।
IND vs ENG कप्तान रोहित ने लिया बड़ा फैसला, पहले वनडे के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन कन्फर्म
घटना के दौरान द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच मामूली कहासुनी भी हुई। इस घटना के संबंधित कोई भी मामला पुलिस में दर्ज नहीं हुआ है। गौरतलब हो कि राहुल द्रविड़ विश्व क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं, उनके नाम 344 वनडे मैचों में 10998 रन, 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन दर्ज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वह आज कोचिंग दे रहे हैं। टीम इंडिया के हेड कोच रहते हुए उन्होंने टी 20 विश्व कप 2024 का खिताब भी देश को जितवाने का काम किया था।
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025