क्रिकेट के मिनी वर्ल्डकप यानि चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत पाकिस्तान की बीच फाइनल का महामुकाबला खेला जा रहा है , यह मैच ओवल ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से खेला जा रहा है, चैंपियंस इस आखिरी मुकाबले कांटे की टक्कर तो देखने को मिलेगी, साथ मैच बड़ा ही रोमांचक होगा । क्योंकि दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार हैं।
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने अपना पहला मुकाबला भारत से खेला थानजिसमेंमें उन्हें हार का सामना करना पड़ता था। पर बाद के मैचों उसने जिस तरह से वापसी की है उससे ये लगता है ये मुकाबला टक्कर का होने वाला है ।दूसरे भारत भी प्रबल जीत के दावेदारी बनी हुई है।
।दोनों टीमों इस टूर्नामेंट में एक एक मैच को हारा है जिसमें भारत श्रीलंका से हारा है और पाकिस्तान को भारत से ही हार मिली थी। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पाक को बल्लेबाजी का न्योता दिया है , इसलिए इस मैच में पाक की पहली पारी होगी। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर बल्लेबाज अलहर अली और फखर जमान उतरे, भारत की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला ।
दोनों टीमें —
पाक टीम – सरफराज अहमद (कप्तान) अजहर अली, फकर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हाफिज, शोएब मालिक,इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, जुनैद खान और मोहम्मद आमिर।
भारत- विराट कोहली (कप्तान),शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एमएस धोनी,हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
IND vs PAK Final: भारत ने टॉस जीतकर पाक को दिया बल्लेबाजी का न्योता
ये थीं क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंदें, जिनके सामने बल्लेबाजों की आखें भी मिचमिचा गईं थीं