क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान किसी ना किसी वजह से बेइज्जत होता ही रहता है।अब पाकिस्तान सुपर लीग के मैच में उसकी टेक्नोलॉजी की पोल खुल गई।कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच मैच में जब विनिंग फोरकास्ट रोमांच के सामने फिसड्डी साबित हुआ। दोनों टीमों के बीच मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंच गया था।क्वेटा ग्लेडिएटर्स को जीत के लिए 3 गेंद में दो रन चाहिए थे।ऐसे में रोमांचक मैच में विनिंग फोरकास्ट भी कन्फ्यूज हो गया।
IND vs ENG आखिरी टेस्ट में कई बदलाव करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI

टीवी पर दिखाए गए विनिंग फोरकास्ट में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की जीत का प्रतिशत 101 दिखा जबकि करांची किंग्स का प्रतिशत -1 दिखाई दे रहा था।पीएसएल में घटी ये घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।मुकाबले की बात करें तो करांची किंग्स को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी।कराची ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए।इसके जवाब में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से सलामी बल्लेबाजों ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए और 57 रन की साझेदारी की ।
IPL 2024 धोनी की कप्तानी के मुरीद हुए ये तीन दिग्गज, जमकर बांधे तारीफों के पुल

लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद विकेटों की झड़ी लगी। 57 से 89 रन तक पहुंचने में उसने 5 विकेट खो दिए थे।आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 15 रन की दरकार थी।रदरफोर्ड ने दो छक्के लगाकर मैच पर फंदा कस लिया था।

लेकिन दो डॉट गेंदों से रोमांच और भी बढ़ गया , लेकिन आखिरी में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को ही जीत मिली।पाकिस्तान सुपर लीग में इससे पहले डीआरएस की पोल भी खुली है।उसको लेकर विवाद भी रहा है।पाकिस्तान सुपर लीग में कई विदेशी खिलाड़ी भी भाग लेते हैं, लेकिन खराब टेक्नोलॉजी से इस लीग पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।


