Samachar Nama
×

पाकिस्तान ने ये गलती ना की होती तो भारत नहीं हरा पाता पाकिस्तान को

चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को हुआ, भारत पाक मैच रोमांच महौल से भरा था । बारिश ने भले ही इस मैच का मजा किराकिरा किया हो, पर फैंस को थोड़ बहुत रोमांचित किए जाने काम तो किया है। भारत ने पाक को हरा दिया, पर पाक टीम के हार जाने के कारणों पर भी
पाकिस्तान ने ये गलती ना की होती तो भारत नहीं हरा पाता पाकिस्तान को

चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को हुआ, भारत पाक मैच रोमांच महौल से भरा था । बारिश ने भले ही इस मैच का मजा किराकिरा किया हो, पर फैंस को थोड़ बहुत रोमांचित किए जाने काम तो किया है। भारत ने पाक को हरा दिया, पर पाक टीम के हार जाने के कारणों पर भी गौर किया जाना चाहिए।

मैच से पहले ही कई क्रिकेट विशेषज्ञ इस  बात के कायास लगा रहे थे, कि भारत का पलड़ा भारी है और उसे ही बड़ी वजह बता रहे थे, भारत में अनुभवी खिलाड़ी का होना, साथ भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मजबूत होना । हमेशा से भारत की बल्लेबाजी का पलड़ा भारी रहा है और पाकिस्तान टीम का गेंदबाजी का पलड़ा भारी रहा है , लेकिन इस मैच को देखकर लगता है कि भारत के दोनों यानि गेंदबाजी और बल्लेबाजी मजबूत हुई है। लेकिन पाकिस्तान का गेंदबाजी का स्तर भी गिर गया है।

हमे नहीं भूलना चाहिए 1992 का विश्वकप जब पाकिस्तान विश्व चैंम्पियन बना था, उसकी वजह थी एक मजबूत टीम का होना, पर बीते सालों में पाक टीम का जो हाल हुआ है, वो दर्शाकों को पीसीबी को कोसने के लिए मजबूर करता है। इस चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में कल के मैच से पहले पाक का रिकॉर्ड अच्छा था जिसमें उसने 3 मेचों में से 2 मैच जीते थे और 1 मैच को हारा था। पर कल के मैच के बाद अब दोनों टीम बराबर हो गईं है।

भारत ने इस मैच में 48 ओवर में 3 विकेट खोकर 319 रन का विशाल स्कोर बनाया, और डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाक 48 ओवर में 324 रन का लक्ष्य दिया गया,पर इसी बीच बारिश ने एक बार फिर से मैच में खलल डा़ला जिसके बाद पाक का टारगेट 41 ओवर 289 रन कर दिया गया । पाक की टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर ढेर हो गई।

  एक जहां पाक टीम से अच्छी गेंदबाजी की  उम्मीद की जा रही थी,वे इस बात पर खरे नहीं उतरे हैं। पाक वहाब रियाज सबसे महंगे गेदबाज इस मैच में साबित हुए। वहाब रियाज वैसी गेंदबाजी नहीं दिखी जैसी अक्स देखने को मिलती है। अपनी स्पेल से खिलाड़ी का परेशान करने वाले वहाब रियाज कुछ कमाल नहीं कर सके। इस मैच  में पाक की गेंदबाजी का सबसे खराब प्रदर्शन दिख रहा था। पाक की फिल्डिंग भी इस मैच में कमजोर दिखी जिसका खामियाजा उसे मैच हारकर भुगतना पड़ा ।

पाक के कप्तान सरफाराज अहमद ने जिस तरह से टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना,  उस निर्णय को देखते हुए लगा रहा था , कि  वे भारत को ज्यादा रन नहीं बनाने देना चाहते हैं। वे टीम की अच्छी गेंदबाजी की दम पर  भारत को निम्नतर स्कोर पर रोकना चाहते थे, पर वे इस में नाकाम रहे, जो उनकी सबसे बड़ी गलती थी। क्योंकि भारत की बल्लेबाजी तो शुुरु से ही मजबूत थी, और रही सही कसर गेंदबाजी ने पूरी कर दी।

मैच का पूरा हाल यहां पढ़े — ऐसे सिमटी पूरी पाक टीम, मैच इस तरह भारत के खाते में पहुंचा

IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा

IND vs PAK: अगर आपको भी है बारिश की टेंशन, हो जाइए बेफिक्र

हाशिम अमला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

Share this story