PAK VS WI 2nd Test Live मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान पर मंडराया हार का खतरा, विंडीज गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुल्तान में खेला जा रहा है। 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पर हार का खतरा मंडरा गया है। दरअसल तीसरे दिन ख़बर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 89 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।वहीं वह जीत के लक्ष्य से 165 रन दूर नजर आई है।
Champions Trophy 2025 से पहले पाकिस्तान की बढ़ गई टेंशन, मैच विनर खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

बता दें कि दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को ही मिला है।पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने 31, कामरान गुलाम ने 19 और सऊद शकील ने 13 रन की पारी खेली। ओपनर शान मसूद और मोहम्मद हुरैरा 2-2 रन बना सके। कासिफ अली 1 रन बना सके।वहीं मोहम्मद रिजवान ने 8 और सलमान आगा 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे।

वेस्टइंडीज की ओर से केविन सिनक्लेयर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं।वहीं जोमेल वारिकान ने दो और गुडकेश मोती ने एक विकेट लिया है। वेस्टइंडीज ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए विंडीज नेगुडकेश मोती की 55 और जोमेल वारिकान ने 36 रन की पारी के दम पर 163 रन बनाए।

विंडीज के खिलाफ पहली पारी में पाकिस्तान के लिए नोमान अली ने 6, साजिद खान ने दो और अबरार अहमद ने एक विकेट लिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 154 रन बना सकी। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में मोहम्मद रिजवन ने 49 और साऊद शकील ने 32 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में विंडीज के लिए जोमेल वारिकान ने सबसे ज्यादा 4, गुडाकेश मोती ने 3 और और केमार रोच ने 2 विकेट लिए।


