PAK vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ पाकिस्तानी टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की हुई वापसी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है । जुलाई में होने वाली इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की पाकिस्तानी टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
Ishan Kishan ने लिया बड़ा फैसला, अचानक छोड़ा टीम का साथ

तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टेस्ट टीम में वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि लगभग साल भर बाद वापसी कर काफी अच्छा लग रहा है ।मैं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए काफी उत्साहित हूं। गेंदबाज ने साथ ही कहा कि, मैं चोट के कारण टेस्ट प्रारूप में नहीं खेल रहा। टेस्ट से दूर रहना मेरे लिए आसान नहीं था ।मैं चोट के कारण पूरे घरेलू सीजन से बाहर रहा था।
🚨 16-strong squad for our first assignment of the 2023-25 ICC World Test Championship 💪
Read more ➡️ https://t.co/IwunZOcj6i#SLvPAK pic.twitter.com/Pj1YWUmWxg
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 17, 2023
Ashes Series-2023 में कंगारू घातक गेंदबाज ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में किया बड़ा कारनामा

आगे शाहीन शाह अफरीदी ने कहा,मैं अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरा मुश्किल वक्त में साथ दिया, वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, लेकिन अब मैं चुनौती के लिए तैयार हूं।

शाहीन शाह अफरीदी की गिनती खतरनाक गेंदबाजों में होती है, लेकिन उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है । शाहीन अफरीदी ने 3 दिसंबर 2018 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था । अपने टेस्ट करियर में शाहीन अफरीदी ने 24.86 की औसत और 3.04 की इकोनॉमी रेट से 99 विकेट लिए हैं । टेस्ट मैचों में विकेट के शतक से मह 1 विकेट दूर हैं।शाहीन शाह अफरीदी के पास इतिहास रचने का मौका श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रहने वाला है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम-
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमन अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद

