PAK vs BAN शाकिब अल हसन की इस हरकत पर फैंस का खौला खून, बोले- 'पक्का इसी ने मर्डर किया है...'
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान में इतिहास रचा है।पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को अपने घर में पहली बार 10 विकेट से हार मिली है।इस मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कुछ ऐसी हरकत की है, जिसको लेकर आलोचना हो रही है। मैच के दौरान मैदान पर कई मौकों पर अपना आपा खोलने वााले शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में भी ऐसा ही कुछ किया।
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स से जुड़ सकते हैं रोहित शर्मा, प्रीति जिंटा के खास ने दिए संकेत

शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन भी ऐसा ही कुछ किया।आखिरी दिन बांग्लादेश को जीत के लिए जल्द विकेटों की जररूत थी।ऐसे में रिजवान मैदान पर अपनी समय बर्बाद करने वाली हरकते वापस करने लगे।
लाइव मैच में Shaheen Afridi ने की ऐसी हरकत, सरेआम मैदान पर की अपने कप्तान की बेइज्जती

पारी का 33 वां ओवर फेंक रहे शाकिब ने नाखुश होकर बांग्लादेश के विकेटकीपर की तरफ जान-बूझकर गेंद फेंकी, जो रिजवान के सिर के ऊपर से निकल गई। रिजवान यहां बैटिंग के लिए तैयार भी नहीं थे। अंपयार ने शाकिब अल हसन की इस हरकत पर फटकार लगाई।

मैच में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि शाकिब अल हसन का वीडियो देखकर तमाम फैंस भी भड़क गए।उन्होंने सोशल मीडिया पर शाकिब अल हसन को निशाने पर ले लिया और भला-बुरा कहने लगे।गौरतलब हो कि शाकिब अल हसन मर्डर का केस दर्ज हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि शाकिब पर हाल ही में बांग्लादेश में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान कथित हत्या के मामले में एक आरोपी के तौर पर केस दर्ज किया गया है।इस हिंसा के दौरान सैंकड़ों लोग मारे गये थे।
कप्तान बनकर छा गए Rinku Singh, छक्का जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत

Who let this murderer enter in my country
— ayat ♡ | mrs declan 🇵🇸 (@declayat) August 25, 2024
What do you expect from a murderer?
— Mahi (@mahi_tst) August 25, 2024
Ban this guy from cricket. Ban this whole team from playing cricket.
— Chetan (@chetan_suri3) August 25, 2024
Shakib 😭😭🤣🤣 #PakistanCricket #PAKvBAN #ShakibAlHasan pic.twitter.com/sgBE5kRqYm
— Jack (@jackyu_17) August 25, 2024

