अद्भुत वीडियो: जब धोनी ने लगाया ये छक्का तो देखकर कीवी खिलाड़ियों की आंखें फटी की फटी रह गईं
महेंद्र सिंह धोनी चैंपयिंस ट्रॉफी में अपना आक्रमक रुप अपना जा रहे हैं और भारत के पहले ही अभ्यास मेैच ंमें देखने को मिल गई जब उनके बल्ले से निकले छक्के ने न्यूजलैंड के गेंदबाजों को हैरानी में डाल दिया । धोनी के गिनती विस्फोटक बल्लेबाज के रुप में होती है ।
धोनी ने जब क्रिकेट के मैदानों में कदम रखा था तब भी वे धुंआधार बैटिंग किया करते थे। और अब धोनी के ऊपर भारतीय कप्तानी का बोझ भी नहीं है, जिसके बाद वे खुलकर अपनी पारी को खेल सकते हैं । चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वार्मअप में मैच में महेंद्र सिंह धोनी का कुछ ऐसा ही जलवा देखने मिला ।
क्रिज पर आए महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा छक्का मारा की न्यूजीलैंड के तमाम गेंदबाज बस आखें फड़ते हुए उस शॉट को देखते ही रह गए । इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 190 रन का पीछा करते हुए , भारत ने अजिक्य रहाणे , शिखर धवन और दिनेश कर्तिक के विकेट को खो दिया था । फिर धोनी और विराट कोहली मैदान पर थे। इसी बीच क्रिज पर मौजूद धोनी ने एक ऐसा शॉट मारा जो किसी के भी समझ में ही नहीं आया ।
ये तब हुआ जब 25 ओवर ट्रेंट बॉल्ट फेंक रहे थे। महेंद्र सिंह धोनी के सामने ओवर की तीसरी गेंद शॉटपिच थी,और अॉफ स्टंप के बहार जा रही थी। ये गेंद शायद धोनी को डराने के लिए फेंकी गई थी ।पर धोनी ने कदमों को उछालते हुए ओवर के ऊपर से ऐसा शॉट मारा, जो पूरी रफ्तार के साथ बाउंड्री के बहार गिरा । धोनी के इस भयानक शॉट ने न्यूजीलैंड खिलाड़ी को आचंभित कर दिया । इस मैच को भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 45 रन से जीत लिया था।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
रद्द हो सकता है भारत पाक के बीच होने वाला मैच
कभी रूठकर बैठा सचिन के बचपन का ये दोस्त, अब इस तरह जता रहा है अपना प्यार
चैंपियंस ट्रॉफी के बीचों बीच आई ये बुरी ख़बर, क्रिकेट जगत रह गया सन्न, आर. अश्विन को लगा गहरा सदमा
चैंपियंस ट्राफी : अभ्यास मैच में भारत को मिली जीत , डकवर्थ लुईस नियम से हुआ मैच का फैसला

