Samachar Nama
×

MS DHONI ने फिर जाहिर किया देशप्रेम और सेना से लगाव, IPL 2025 के बीच किया ये काम 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 सीजन चल रहा है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए जलवा दिखा रहे हैं। लेकिन इन सब बातों के बीच धोनी ने एक बार फिर सेना के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर दिया है। आईपीएल के दौरान तो उनकी व्यस्तता ज्यादा बढ़ जाती है। मगर जब बात देश सेवा में लगे सुरक्षाबलों से मिलने जुलने की हो तो वहां धोनी सबकुछ छोड़कर पहुंच जाते हैं क्योंकि देश सेना से लगाव को धोनी खुलकर जाहिर करते हैं।

IPL 2025 RR vs KKR Highlights डिकॉक के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, केकेआर को मिली 8 विकेट से जीत
 

https://samacharnama.com/

धोनी अब आईपीएल की प्रैक्टिस छोड़कर सीआईएसएफ के एक कार्यक्रम में पहुंच गए। बता दें कि सीएसके के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस वक्त चेन्नई में ही हैं। यहां उनकी टीम को अपने अलगे मैच में आरसीबी से भिड़ंना है।

IPL 2025 RR vs KKR आज का मैच जीतेगी ये टीम, क्लिक करके देखें मैच की भविष्यवाणी
 

https://samacharnama.com/

ऐसे में इस बड़े मैच की तैयारी के लिए चेन्नई के खिलाड़ी पूरा जोर लगा रहे हैं। मगर जैसे ही उन्हें सीआईएसएफ के एक इवेंट का बुलावा आया तो धोनी ने अपने बिजी प्रैक्टिस सेशन को बीच में ही छोड़कर इस कार्यक्रम का रुख कर दिया।

IPL 2025 में किसके पास है ऑरेंज और किसने जमा रखा पर्पल कैप पर कब्जा, जानें ताजा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि चेन्नई में हुए इस इवेंट के लिए धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, जिसमें वो चेन्नई सुपरकिंग्स की प्रैक्टिस ड्रेस में दिख रहे हैं। इस इवेंट के दौरान धोनी ने कहा भी कि जब उन्हें सीआईएसएफ की ओर से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने का न्योता मिला तो उन्होंने कह दिया था कि आईपीएल की व्यस्तता के बीच उन्हें जितना भी वक्त मिलेगा, वो इसमें जरूर शामिल होंगे।बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स शानदार फॉर्म में चल रही है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags