अर्जुन अवॉर्ड पाकर भावुक हुए Mohammad Shami, जानिए तेज गेंदबाज ने क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साल 2023 में अपने दमदार प्रदर्शन से महफिल लूटी थी। मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और भारत को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को अब बड़ा सम्मान दिया जा रहा है। 9 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में मोहम्मद शमी को एक कार्यक्रम में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।इसके पहले ही ऐलान हो गया था।
Rohit Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ इतने रन बनाते ही करेंगे बड़ा कारनामा

इस खास सम्मान के मिलने पर मोहम्मद शमी ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा, यह पुरस्कार उनके लिए एक सपना है। लोगों की जिंदगी बीत जाती है और वह यह अवॉर्ड नहीं जीत पाते ।मैं खुश हूं कि मुझे इसके लिए नामित किया गया।मेरे लिए यह पुरस्कार पाना सपना पूरा होने जैसा है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों को यह पुरस्कार पाते देखा है।
PCB का अचानक बड़ा फैसला, Mohammad Rizwan को सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी

अब मैं खुद उस मुकाम पर हूं। मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 की 7 पारियों में 24 विकेट लिए थे।उनको टूर्नामेंट के बीच में मौका ही मिला था,लेकिन उन्होंने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए। शमी से पहले अर्जुन अवॉर्ड और कई भारतीयों को मिल चुका है।
Virat Kohli और Rohit Sharma की क्यों हुई टी 20 टीम में वापसी, पूर्व चयनकर्ता ने किया खुलासा

इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, एमएस धोनी, युवराज सिंह, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ जैसे नाम शामिल हैं।बता दें कि मोहम्मद शमी फिलहाल चोट के चलते बाहर चल रहे हैं ।वह इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरु होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच भी मिस कर सकते हैं।शमी की जल्द वापसी होना जरूरी है क्योंकि वह टीम इंडिया के अहम गेंदबाज हैं।
#WATCH | Delhi: On being declared as the recipient of the Arjuna Award, Indian Cricketer Mohammed Shami says, "This award is a dream, life passes and people are not able to win this award. I am happy that I have been nominated for this award..." pic.twitter.com/YZ2L5alkjL
— ANI (@ANI) January 8, 2024


