मोहम्मद कैफ ने अपने बेटे के साथ की फोटो शेयर ,तो फिर लोगों ने किए ऐसे भद्दे कमेंट
सोशल मीडिया पर अक्सर अनचाही गतिविधियो करने वाले धर्म के ठेेकेदार अक्सर सेलीब्रेटियों को ट्रोल कर देते हैं जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्रिकेटर तक सभी शामिल होते हैं और कुछ एक क्रिकेटर से जुड़ा हुआ मामला निकलकर सामने जिसमें एक पूर्व क्रिकेटर के साथ सोशल मीडिया पर फिर ऐसा व्यवहार किया है ।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की आप भी करोगे वाहवाही, जब पता चलेगा इसने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है
दरअसल कुछ लोग मोहम्मद कैफे द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की पोस्ट को लेकर आगबबूला हो गए हैं बता दें की कैफे ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें वे चेस खेलते हुए दिख रहे हैं । उन्होंने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा की चेस के खिलाड़ी ।
ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली पर मंडराया खतरा, अब देना पड़ सकता है इस्तीफा !
कैफे इस फोटो को लोगों ने गैर इस्लामिक करार दिया है, और लोगों की मानना है कि इस्लाल के तहत चेस खेलना हराम है और इसके बाद से आलोचकों का सवाल जवाब शुुरु हो गया है। इस पूरे घटनक्रम पर कई यूजर ने अपनी राय दी, जिसमें एक यूजर ने लिखा की इस्लाम में शंतरज खेलने की मनाही है मैं भी शंतरज का अच्छा खिलाड़ी हू्ं मैने हदीस पढ़ी तो मैने पाया की शंतराज की मनाही है ।

इसके बाद एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा की चेस खेलना हराम है, क्रिकेट खेलना हराम, सोना हराम , पीना हराम, चेस खेलना हराम, अच्छा धर्म है । इसके बाद मोहम्मद कैफे इन लोगों को जवाब देते हुए , ट्विट किया और लिखा की क्या, ठेकेदार जी पछिए , सांस लेना हराम है या नहीं कमाल है । 
खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

