केपटाउन में Mohammad Siraj का करिश्माई प्रदर्शन, साल की शुरुआत में ही अफ्रीका को दिया बड़ा जख्म
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचाने का काम किया। सिराज ने टेस्ट मैच की पहली पारी में ऐसा कहर बरपाया है कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हो गए।मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के एक बाद एक छह विकेट झटके दिए।
IND vs SA Live मोहम्मद सिराज ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम लौटी पवेलियन

बता दें कि यह पहला मौका है जब मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 या इससे ज्यादा विकेट झटके हैं।मोहम्मद सिराज ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रचा है। सिराज की घातक गेंदबाजी की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई।दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 23.2 ओवर में 55 रनों पर जाकर ढेर हो गई। सिराज के अलावा बुमराह और मुकेश कुमार ने भी 2-2 विकेट लिए।
IND Vs SA 2nd Test Live दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऐसे चटकाए 6 विकेट
मोहम्मद सिराज ने सबसे पहले ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद तो विकेटों की झड़ी लगाकर अफ्रीका को बैकफुट पर ला दिया। सिराज ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए कप्तान डीन एल्गर (2), टॉनी डे जॉर्जी (2), डेविड बेडिंघम (12), मॉर्को जानसेन (0) को आउट करते हुए फाइव विकेट हॉल पूरा किया।
IND Vs SA 2nd Test Live दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इसके बाद छठे विकेट के रूप में कैइल वेरेन्ने को पवेलियन भेजा।इसके साथ ही सिराज भारत के लिए पहले सेशन में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।सिराज ने अपनी इस गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए हैं।


