Mohammad Rizwan ने हासिल किया बड़ा मुकाम, 2009 के बाद ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में पहुंची है। मुकाबले में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी, शुरुआती विकेट उसके सस्ते में गिर गए थे, लेकिन सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों के दम पर टीम 400 पार के स्कोर करने में सफल रही है। मोहम्मद रिजवान ने 74 वें ओवर में अपना शतक पूरा किया और सऊद शकील के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की ।

मोहम्मद रिजवान ने अपने शतक के साथ कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।सऊद शकील का विकेट गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान ने तेजी रन बटोरे और अपने 150 रन पूरे किए। इसके साथ ही वो साल 2009 के बाद टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पाकिस्तानी विकेटीकपर बल्लेबाज बन गए।इससे पहले कामरान अकमल ने फरवरी 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 158 रनों की पारी खेली थी।
Mohammad Rizwan शतक जड़ इस मामले में पहुंचे नंबर 1, ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

रिजवान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने कामरान अकमल को पछाड़ते हुए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।टेस्ट में पाकिस्तानी विकेटकीपर द्वारा सबसे बड़ा स्कोर तस्लीम आरिफ ने बनाया है, उन्होंने 1980 में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी।
Jasprit Bumrah की वापसी पर मिला बड़ा अपडेट, इस टेस्ट सीरीज का बन सकते हैं हिस्सा

वहीं इम्तियाज अहमद ने 209 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 और कारमान अकमल लिस्ट चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने नाबाद 158 रनों की पारी खेली।बांग्लादेश के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में मोहम्मद रिजवान अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं और इससे पाकिस्तानी टीम को भी फायदा हुआ है।

First Pakistan wicket-keeper to score 1️⃣5️⃣0️⃣+ in a Test innings since 2009 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 22, 2024
Superb stuff from @iMRizwanPak 💫#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/egOqGkeCus

