भारतीय वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेगा यह खिलाड़ी
जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) मयंक अग्रवाल ने हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है और अब उन्हें वनडे टीम में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले वनडे विश्व कप के दौरान भी उन्हें बीच टूर्नामेंट में टीम में शामिल किया गया था पर तब प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था।
अब ख़बरें हैं कि मयंक अग्रवाल को अगले महीने होने होने वाली विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। दरअसल माना जा रहा है कि विंडीज के खिलाफ सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो फिर टीम के लिए बतौर ओपनर मयंक अग्रवाल बढ़िया विकल्प होने वाले हैं।
विंडीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की एक बार फिर से वापसी हो सकती है। मयंक अग्रवाल के रूप में टीम इंडिया को एक बड़ा सलामी बल्लेबाज़ मिला है। मयंक अग्रवाल ने यह साबित कर दिया है कि बतौर ओपनर बाकी प्रारूप में भी उन पर भरोसा किया जा सकता है।
इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही टेस्ट डेब्यू किया था इसके बाद भारतीय टीम में अहम जगह बनाई है। यही नहीं जितने भी मुकाबले मयंक ने खेले हैं उनमें प्रभावी प्रदर्शन किया है । हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ मयंक ने दोहरा शतक लगाया ।मयंक की इन बड़ी पारियों के चलते भी टीम इंडिया जीत नसीब हुई हैं। मयंक अग्रवाल सिर्फ फैंस को ही नहीं रिझा रहे हैं बल्कि उन्होंने कप्तान कोहली से लेकर टीम मैनेजमेंट को प्रभावित किया है।


