IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर से पहले ही ऑलआउट , जीत के लिए भारत को बनाने होंगे 192 रन
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत बनाम दक्षिण के बीच अहम मैच खेला जा रहा है।इस मैच में भारत ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।इसलिए इस मैच में पहले दक्षिण की पारी खेली। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी दौरान पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला , दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और हाशिम अामला ओपनर बल्लेबाज के रुप में उतरे ।
पहला विकेट दक्षिण अफ्रीका का हाशिम अमला के रुप में गिरा, इन्होंने 54 बॉल में 35 रन की पारी खेली, अश्विन ने इनका विकेट लिया । साउथ अफ्रीका इस मैच में अमला, डिकॉक, डुप्लेसी , एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर ,क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा,एंडिले पी, इमरान , मोर्कल के रुप में विकेट गिरे।
डिकॉक ने इस मैच में 53 रन की पारी खेली और रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर ये आउट हो गए थे, कप्तान डिविलियर्स ने 16 रन की पारी खेली हार्दिक पांड्या ने इन्हें रन आउट किया । फाफ डु प्लेसिस ने 36 रन की पारी खेली इस मैच में खेली है।डेविड मिलर ने एक रन बनाया और बुमराह ने इन्हें रन आउट किया । इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 44.3 ओवर में 191 रन बनाए जीत के लिए भारत को 192 रन बनाने होंगे ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी पारी सिमटने की कगार पर , स्कोर 8 विकेट पर 184 रन
IND vs SA : अश्विन ने दिलाई भारत को पहली सफलता, हाशिम अमला आउट हुए
IND vs SA : पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला , दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डिकॉक और अामला ओपनर बल्लेबाज
IND vs SA : भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया
चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश ले डूबी ऑस्ट्रेलिया को, इंग्लैंड D/L नियम से 40 रनों से जीता

