Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020:ये है दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2020 के साथ ही एक दशक का अंत भी हुआ है। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हिसाब से यह दशक काफी अहम रहा है। पिछले दस सालों में वनडे क्रिकेट के तहत एक से बढ़कर खिलाड़ी आए, वहीं कई खिलाड़ियों का करियर भी समाप्त हुआ है। LOOKBACK 2020: वनडे क्रिकेट के तहत
LOOKBACK 2020:ये है  दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2020 के साथ ही एक दशक का अंत भी हुआ है। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के हिसाब से यह दशक काफी अहम रहा है। पिछले दस सालों में वनडे क्रिकेट के तहत एक से बढ़कर खिलाड़ी आए, वहीं कई खिलाड़ियों का करियर भी समाप्त हुआ है।

LOOKBACK 2020: वनडे क्रिकेट के तहत दशक की 10 सबसे प्रभावशाली पारियां

LOOKBACK 2020:ये है  दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब दशक की बेस्ट वनडे इलेवन टीम में बनाई जाए तो किन खिलाड़ियों को जगह दी जाए। हाल ही में आईसीसी ने भी दशक की वनडे टीम का ऐलान किया जिसको लेकर कई लोगों की राय भिन्न भी है। वैसे हम यहां दशक सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम बता रहे हैं।दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम को चुनने में तोड़ी मुश्किलात होती है क्योंकि पिछले दस सालों में एक से बढ़कर एक प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं।

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के बीच Ajinkya Rahane ने इसे बताया सबसे बड़ा ईनाम

LOOKBACK 2020:ये है  दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह बेस्ट वनडे इलेवन टीम को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाए जाना उचित  होगा क्योंकि पिछले दस सालों के भीतर उन्होंने आईसीसी के दो बड़े खिताब वनडे विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 को जीता । इसके अलावा भी वह सफल कप्तान रहे हैं। वहीं ओपनर जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर की जगह बनती है। रोहित ने वनडे के तहत पिछले दस सालों के भीतर तीन दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया।

AUS VS IND: फिट नहीं होने के बावजूद तीसरा टेस्ट खेलेंगे David warner ? सहायक कोच ने दिया जवाब

LOOKBACK 2020:ये है  दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह वहीं टीम में विराट कोहली और हाशिम अमला जैसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की जगह बनती है। वहीं ऑलराउंडर के रूप शाकिब अल हसन और रविंद्र जडेजा काफी फिट बैठते हैं। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में मिचेल स्टारक,जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को जगह देना सही होगा। वहीं इमरान ताहिर बेस्ट स्पिनर में से एक रहे हैं और इसलिए उनकी जगह भी बनती है।

LOOKBACK 2020:ये है  दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

 

दशक की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन– रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, हाशिम अमला, शाकिब अल हसन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।

Share this story