Samachar Nama
×

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा खिलाड़ी बना कप्तान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी पिछले दस साल का वक्त महत्वपूर्ण रहा है।टेस्ट के तहत कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते दशक के तहत राज किया। वैसे दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन का चुनाव किया जाए तो यह आसान नहीं होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में पिछले दस साल में कई खिलाड़ियों ने
LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा  खिलाड़ी बना  कप्तान

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी पिछले दस साल का वक्त महत्वपूर्ण रहा है।टेस्ट के तहत कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने बीते दशक के तहत राज किया। वैसे दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन का चुनाव किया जाए तो यह आसान नहीं होगा क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में पिछले दस साल में कई खिलाड़ियों ने राज किया है।

AUS vs IND : चोट के बाद वापसी करने वाले Rohit Sharma को प्रज्ञान ओझा ने दी बड़ी सलाह

 

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा  खिलाड़ी बना  कप्तान दशक की बेस्ट टीम चुनी जाए तो उसका कप्तान विराट कोहली को बनाया जाना सही होगा। विराट कोहली बतौर टेस्ट बल्लेबाज भी मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ हैं। हाल ही में आईसीसी ने भी अपनी दशक टेस्ट टीम का कप्तान विराट कोहली को ही बनाया था।

LOOKBACK 2020:ये है दशक की बेस्ट ODI इलेवन , इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली जगह

 

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा  खिलाड़ी बना  कप्तान दशक की सर्वश्रेष्ठ टीम के तहत इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को सलामी जोड़ी के रूप में रखा जा सकता है।कुक के नाम टेस्ट में 12 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में कुमार संगकारा फिट बैठते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज की जगह भी बनती है।

LOOKBACK 2020: वनडे क्रिकेट के तहत दशक की 10 सबसे प्रभावशाली पारियां

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा  खिलाड़ी बना  कप्तान इसके अलावा बेन स्टोक्स को शामिल किया जा सकता है जिनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती है। बेन स्टोक्स  हाल ही के समय में अपने प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों ली हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में डेल स्टेन मोर्ने मोर्कल , जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को रखा जा सकता है, वहीं स्पिनर के रूप में आर अश्विन को जगह दी जा सकती है।

LOOKBACK 2020: दशक की बेस्ट टेस्ट इलेवन, जानें कौन सा  खिलाड़ी बना  कप्तान

दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन : एलेस्टेयर कुक, डेविड वार्नर, कुमार संगकारा (W), स्टीव स्मिथ, विराट कोहली C), आर अश्विन, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड

Share this story