Samachar Nama
×

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

जिंदगी न जाने कैसे दिन दिखाती, व्यक्ति खुद भी नहीं जानता । अपनी जिंदगी आ रहे संघर्षों का सामने करते हुए कहां से कहा पहुंच जाते कुछ पता भी नहीं चलता है। आज कुछ ऐसे क्रिकेटरों की कहानी से आपको रुबरु कराने जा रहे हैं जिन्होंने जिंदगी की तमाम चुनौतियां का सामना करके, क्रिकेट जगत
ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

जिंदगी न जाने कैसे दिन दिखाती, व्यक्ति खुद भी नहीं जानता । अपनी जिंदगी आ रहे संघर्षों का सामने करते हुए कहां से कहा पहुंच जाते कुछ पता भी नहीं चलता है। आज कुछ ऐसे क्रिकेटरों की कहानी से आपको रुबरु कराने जा रहे हैं जिन्होंने जिंदगी की तमाम चुनौतियां का सामना करके, क्रिकेट जगत में अहम मुकाम पाया है ।

महेंद्र सिंह धोनी –

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती भारत के सफलत्तम कप्तानों में होती है । इनकी लाइफ बहुत ही संघर्षों से भरी रही है। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना करियर रेलवे टिकट कलक्टर के रुप में शुरु किया । लेकिन वो इस दौरान  भी क्रिकेट से दूर नहीं रहे ,बल्कि उन्होंने काम करते हुए ही मैच का अभ्यास किया । धोनी को उस वक्त बहुत ही कम सैलरी मिलेती थी और वो अपना रुम दोस्त के साथ शेयर किया करते थे।

उनके द्वारा कई बार प्रयास करने बाद भी क्रिकेट में सेलेक्शन नहीं हुआ था। लेकिन उन्होंने कोशिश जारी रखी और एक वक्त आते आते उनका सेलेक्शन हो ही गया,इसके बाद उन्होंने सारी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई । आज उन्होंने  टीम इंडिया को एक अहम मुकाम तक पहुंचाया है। विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंटों को भारत के नाम किया।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
mahendra-singh-dhoni

शोएब अख्तर-

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर की लाइफ भी कम संघर्षपूर्ण भरी नहीं रही है। एक साक्षात्कार में अपनी लाइफ का जिक्र करते हुए बताया है कि एक वक्त जब उनके पास सफर करने की भी पैसे नहीं थे ।और वो पैसों की बचत करने के लिए दौड़ लगाकर क्रिकेट ग्राउंड तक  जाते थे। अपने लाइफ घटना का जिक्र करते हुए शोएब  बताते हैं कि उन्हें सेेलेक्शन के लिए लहौर जाना था। पर उनके पास पैसे नहीं थे । और बगैर टिकट लिए ही बस में चढ़ गए, लेकिन जब कंडक्टर ने उन्हें पकड़ा तो उन्होंने बस की छत पर बैठकर जाने की प्रर्थाना की और लहौर पहुंचे। वहां इनका  सेलेक्शन 500 रुपए की महीने की सैलरी के हिसाब से हुआ,उसके बाद शोएब क्रिेकेट की दुनिया की ऊंचाईयों को छूते गए ।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
Shoaib Akhtar

डेल स्टेन-

दक्षिण अफ्रीका डेल स्टेन अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं ।  इन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम में अहम योगदान दिया है। पर आज यहां तक ये कैसे पहुंचे इस बात कोई नहीं जानता है। डेल स्टेन की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास जूते खरीदने के भी पैसे नहीं थे। ये घटना थी 2004 की जब उन्हें पहला मैच खेलना था उन्होंने अपनी साथियों से भी जूते मांगे पर उन्हें नहीं मिले और उन्होंने अपने पुराने जुतों को पहनकर ही अपना पहला मैच खेलाना पड़ा। आज दुनियाभर की शौहरत स्टेन के पास है । एक वक्त उनके पास नए जूते पहने के लिए नहीं थे, और आज वो नए जूतों का एड करते हैं।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
Dale Steyn

डेविड वॉर्नर-

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की लाइफ भी संघर्षों से भरी रही है । ऑस्ट्रेलिया के बांकी खिलाड़ी की तरह डेविड की किसी सम्पन्न फैमली से नहीं आते हैं। वॉर्नर अपने लाइफ के बारे में बताते हुुए कहा है कि वे अपने क्रिकेट खर्चा की पूर्ती के लिए काम  किया करते थे । ये एक शॉप में हेल्पर के रुप मे काम किया करते थे जिनका काम था समान पैक करने का । वॉर्नर की उस समय एक कमरे के घर में रहा करते थे । पर आज उनके पास इतना पैसा है की अब उनके पास एक आलीशान घर है।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
david-warner-

क्रिस गेल-

क्रिस गेल के नाम जान तक होगा, क्रिकेट के ग्राउंड में उनके छक्कों को देखने के लिए दर्शकों की आंखे तरस जाया करती है । पर उनकी लाइफ के बारे में कोई नहीं जानता की वो एक टीन से बने घर में रहा करते थे। गेल ने अपनी बायोपिक में जिक्र किया है की वे बचपन कचरे में से बोतलों को इकट्टा करके  अपना एक टाइम का पेट भरा करते थे । उन्होंने एक टाइम के खाने के लिए चोरी भी की है। गेल का मानना है कि उनकी लाइफ में अगर क्रिेकेट नहीं आता तो आज भी उनके हालत ऐसे होते।

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है
Chris-Gayle

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस बात से क्यों डर रहा है भारत?

अफरीदी ने अपनी टीम को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे टूट गई पूरी टीम की आस

OMG: भारत-पाक के मैच में ऐसा कुछ करने वाले हैं सचिन तेंदुलकर

चैंपियंस ट्रॉफी : आज होगा बड़ा ही अहम मुकाबला 

Share this story