Bageshwar Baba के आशीर्वाद से एशिया कप में छाए Kuldeep Yadav, फैंस ने किया दावा, देखें वायरल पोस्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दमदार प्रदर्शन करके छाए हुए हैं ।कुलदीप यादव ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।वहीं बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नजर आ रहे हैं जो बागेश्वर बाबा के नाम से भी मीडिया में छाए हुए रहते हैं ।
IND vs BAN मैच से आई बड़ी ख़बर, पूरे टूर्नामेंट से हुआ धाकड़ बाहर
दरअसल एशिया कप के शुरु होने से पहले कुलदीप यादव बाबा बागेश्वर की शरण में गए थे।भारतीय क्रिकेटर की तस्वीरें खुद बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट शेयर की गई थीं।इन तस्वीरों को आधार बनाकर कुछ फैंस यह दावा कर रहे हैं कि बाबा बागेश्वर के मिले आशीर्वाद से कुलदीप यादव को एशिया कप में कामयाबी मिल रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि बाबा बागेश्वर के दरबार में कई बड़े नेता और सेलेब्स हाजिरी लगा चुके हैं ।इसी क्रम में टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई थीं ।इस दर्शन के कुछ हफ्ते बाद ही एशिया कप शुरु हो गया।

कुलदीप यादव तो एशिया कप का हिस्सा हैं लेकिन युजवेंद्र चहल को इस टूर्नामेंट के तहत मौका नहीं मिला ।बता दें कि एशिया कप के बाद कुलदीप यादव का जलवा विश्व कप में भी देखने को मिलेगा। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया… pic.twitter.com/ErAKnBV8fa
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 6, 2023
मेरा मानना है जबसे कुलदीप यादव को बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद मिला है। सितारा बुलंद हो चुका है।
— Prahlad (Pk)🇮🇳 (@thebestprahlad) September 12, 2023
जय हो बाबा बागेश्वर pic.twitter.com/qq6CCNhDjA
Dharma and karma always win 🔥
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (@AdvAshutoshBJP) September 12, 2023
Power of Sanatan 🚩#INDvSL #KuldeepYadav pic.twitter.com/kP7glPC90O
Power Of Sanatan!🚩#INDvPAK#ViratKohli #KLRahul #KuldeepYadav pic.twitter.com/4BrlPNcjjk
— Apurva Singh (@iSinghApurva) September 11, 2023

