Samachar Nama
×

जानिए कौन हैं will young, जिसने Kanpur Test में भारतीय गेंदबाजों को लोहे के चने चबवा दिए

will young test

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कानपुर    टेस्ट मैच का दूसरा  दिन  मेहमान टीम के नाम रहा है। न्यूजीलैंड ने स्टंप तक बिना  विकेट खोए  129 रन बना लिए थे। दिन का खेल खत्म होने तक विल यंग 75 और लैथम  50   रन बनाकर खेल रहे थे।भारतीय गेंदबाजों को   सबसे ज्यादा परेशान न्यूजीलैंड के विल यंग ने ही  किया। भारत के  अनुभवी गेंदबाजों के सामने  29 साल के विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी  की ।

IPL 2022 राजस्थान रॉयल्स Sanju Samson को करेगी रिटेन, इन खिलाड़ियों पर निर्णय लिया जाना बाकी
 


भारतीय परिस्थितियों में पहली बार  खेलते हुए विल यंग ने  दमदार अर्धशतक जड़कर न्यूजीलैंड  टीम की मैच में वापसी कराई। यंग ने    88 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक जड़ा और इस दौरान  ही  8 चौके जड़े। कानपुर टेस्ट मैच से पहले विल यंग ने  3 टेस्ट, 2 वनडे और  8 टी 20 अंतर्रष्ट्रीय मैच खेले थे,लेकिन  भारत के खिलाफ वह मैच्योर  बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी करते नजर आए।

IND VS NZ  अब बचना बहुत मुश्किल,टीम इंडिया से इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय


विल यंग की बात की जाए तो उन्होने 2020 में वेस्टइंडीज के  खिलाफ  टेस्ट करियर का आगाज किया ,. लेकिन  डेब्यू मैच में वह 45 रन बना सके थे। जिसके बाद  वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर के दूसरे मैच में 43 रनों की परी खेली थी।  

IND vs NZ 1st Test दूसरे दिन का खेल खत्म,  न्यूजीलैंड ने  बिना विकेट खोए बनाए 129 रन

 विल यंग  विश्व टेस्ट चैंपियिनशिप 2021 के फाइनल मैच से पहले  इंग्लैंड दौरे के लिए कीवी टीम  में जगह हासिल करने में   वह सफल रहे थे।उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ  बर्मिंघम  टेस्ट में   पहली पारी में 82 रन जड़ दिए । वहीं दूसरी पारी में 8 रन बना सके थे। विल यंग का  घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी  रहा है। उन्होने     86 मैच की 142 पारियों में 42.68 की औसत से  5,506 रन बनाए हैं। साथ ही 12 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़े हैं।

IND VS NZ

Share this story

Tags