जानिए किसने कहा चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 11 कप्ताान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के तहत जब सफल टीमों की बात की जाती है तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम जरूर लिया जाता है। लीग में सीएसके महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 3 बार खिताब जीत चुकी है । भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
CPL 2020: थलाईवाज ने दी जॉक्स को 5 विकेट से मात, ग्लेन फिलिप और आसिफ अली रहे हीरो
हाल ही में उन्होंने अपनी टीम को लेकर बात करते हुए बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 11 कप्तान हैं। सुरेश रैना ने अपने दिए एक इंटरव्यू में कहा,हमारी टीम में हर कोई कप्तान है ड्वेन ब्रावो, फैफ डुप्लेसी, आर अश्विन और महेंद्र सिंह धोनी सभी टीम में हैं जो कप्तान रह चुके हैं। फिर मैं हूं, मैंने भारत और आईपीएल में दोनों में कप्तानी की है ।मुझे लगता है कि हमारे पास 11 कप्तान हैं ।
गावस्कर का भावुक बयान, दुनिया को अलविदा कहते समय धोनी का ये शॉट देखने की इच्छा लेकिन राजा टॉप पर बैठा है जो स्टंप्स के पीछे से सबका मार्गदर्शन करता है।बता दें कि इन दिनों सीएसके आईपीएल 2020 की तैयारी में जुटी हुई है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले सीएसके ने चेपक मैदान पर 7 दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है जिसमें सभी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।सीएसके को लेकर साथ ही सुरेश रैना ने कहा, इसलिए वह फ्रेंचाइजी के आसपास रहना शानदार अनुभव है और उस पर हमारे पास दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस हैं, स्टीफन फ्लेमिंग हैं जोन्यूजीलैंड के सबसे अच्छे कप्तान रहे हैं।
IPL फाइनल में इस दिग्गज खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, नाम जानकर होंगे हैरान
माइकल हस्सीआईपीएल के 13 वें सीजन का आगाज यूएई की धरती पर 19 सितंबर से होगा ।चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब कादावेदार मानाजा रहा है। हैं, मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपना दबदबा कायम किया है। ये दिग्गज युवा खिलाड़ियों से काफी चर्चा करते हैं।