Samachar Nama
×

T20 World Cup  जानिए PAK vs AUS के सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

PAK vs AUS

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप 2021  में दूसरा सेमीफाइनल मैच   आज ऑस्ट्रेलिया  पाकिस्तान के बीच  खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा। मैच  भारतीय समय के  हिसाब से शाम  7.30 बजे से  शुरु होगा। यूएई में पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार  रहा है और  वह   6 साल टी 20 नहीं हारा है ।

PAK vs AUS, T20 WC संकट में फंसा पाकिस्तान,  ताबियत खराब होने के बाद इन दो खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट
 


PAK vs AUS

ऐसे में कंगारू टीम के सामने  पाकिस्तान  बड़ी चुनौती बनकर खड़ा रहने वाला है। पाकिस्तान की ताकत  उसकी सलामी जोड़ी है ।मौजूदा टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। दोनों मिलकर टूर्नामेंट में   6 अर्धशतक ठोक चुके हैं।  गेंदबाजी में पाकिस्तान के लिए   शाहीन शाह अफरीदी  और हैरिस रऊफ ने अच्छा किया है।

T20 World Cup मिशेल के नाबाद अर्धशतक ने न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाया

PAK vs AUS

दूसरी  ओर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ,  डेविड वॉर्नर  अच्छा कर  रहे हैं। कंगारू गेंदबाजों ने भी विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के मैच से पहले दुबई के मौसम को लेकर  अच्छी ख़बर है । दुबई  में बारिश की आशंका नहीं और    मौसम गर्म रहेगा ।दिन में तापमान   33 से  36 डिग्री के आसपास रहेगा ।

ENG vs NZ  जेम्स नीशम ने एक ओवर में ऐसे पलटा मैच,  इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत


PAK vs AUS  

वहीं नमी  भी  55 फीसदी रहेगी। हवा की रफ्तार  16 किमी प्रति घंटा रहेगी । ऐसे में खिलाड़ियों के लिए राहत रहेगी। दुबई में  इस टी 20विश्व कप  में 11 मैचों में से  10 में रन चेज करने वाली टीम जीती है। ऐसे में    पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया   टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ही चाहेंगे। पिच  बल्लेबाजी के लिए  अच्छी है ।   मैच  रात को खेला जाना है और ऐसे में  ओस की भूमिका भी अहम रहने वाली है।

PAK vs AUS

Share this story