बॉक्सिंग डे टेस्ट में KL Rahul के पास इतिहास रचने का मौका, एक शतक जड़कर दिग्गज को छोड़ेंगे पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केएल राहुल टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हैं। उनका बल्ला बॉक्सिंग डे टेस्ट में जमकर चलता है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा, जहां केएल राहुल का भी चलवा देखने को मिलेगा। केएल राहुल के पास इतिहास रचने का मौका है और वह दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं।
बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में केएल राहुल सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं।सचिन तेंदुलकर और अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दो -दो शतक लगाए थे और राहुल के नाम भी दो शतक दर्ज हैं।
अब मेलबर्न में अगर केएल राहुल पहला शतक लगा देते हैं तो वो भारत की ओर से बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। केएल राहुल ने पिछले दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 और 2023 में लगाए थे।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज में केएल राहुल ने शतक भले न लगाया हो, लेकिन वह लय में दिखे हैँ।
पिछले तीन टेस्ट मैचों में वो भारत की ओर से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। केएल राहुल ने 235 रन इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल बनाए हुए हैं।केएल राहुल मौजूदा सीरीज में नई भूमिका में वह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करते हुए अब तक नजर आए हैं।